Gorakhpur Police: यूपी के गोरखपुर में देर रात पुलिस और क्राइम ब्रांच के टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. उसकी पहचान पिपराइच इलाके के बेलवा के रहने वाले सूरज साहनी के रुप में हुई. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है.


गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात 12 बजे शाहपुर थानाक्षेत्र के कौआबाग चौकी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच काले रंग की पल्‍सर सवार दो युवक वहां से गुजरे. उन्‍हें पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो उन्‍होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, तो पप्‍पू कटरा के पास उन्‍होंने पुलिस पर फिर फायर कर दिया. उसके बाद पुलिस उनका पीछा करते हुए लंबा बाजार से मोहनापुर रोड पर पहुंची.


महिला की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे


मोहनापुर में पुलिस ने फायर कर दिया. जवाबी फायर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया. बदमाश की पहचान पिपराइच थानाक्षेत्र के बेलवा के रहने वाले सूरज साहनी के रूप में हुई है. उसके पास से खाली और भरी हुई कारतूस, 315 बोर का तमंचा, सोने की चेन बरामद हुई है. जो बदमाश फरार हुआ है, उसके लिए कांबिंग आपरेशन किया जा रहा है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि गुरुवार की शाम ही शाहपुर इलाके के मोहनापुर रोड पर बदमाश सुमन जायसवाल नाम की महिला की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे. सूचना पाते ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी थी. देर रात बदमाशों के शाहपुर इलाके के पादरी बाजार में होने की पुलिस सूचना मिली. सूचना पर शाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पादरी बाजार में बदमाशों की घेराबंदी शुरू की. पकड़े गए बदमाश के ऊपर तीन केस दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें-


जल्द ही कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही मिलेगा विमान में भरने के लिए ईंधन, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन