Gorakhpur Encounter: राजघाट पुलिस और गैंगरेप रेप के आरोपी के बीच शनिवार की सुबह मुठभेड़ हो गई. बता दें कि ये बदमाश गैंगरेप के आरोप में फरार चल रहे थे. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश राज निषाद के बाएं पैर में घुटने के पास गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.

राजघाट इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ सुबह में अमरूतानी बगीचे की तरफ गस्त कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगरेप में फरार चल रहा बदमाश भाग रहा है. पुलिस ने उसका पीछा कर घेराबंदी कर ली. खुद को घिरता देख बदमाश राज निषाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई.

आरोपी को अस्पताल में किया गया भर्ती

मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर के घुटने पर लगी और वह गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. इंस्पेक्टर राजघाट राजेन्द्र सिंह के अनुसार घायल बदमाश राज निषाद राजघाट के चकरा अव्वल का रहने वाला है, उस पर गैंगरेप, पास्को, रेप, हत्या के 7 केस दर्ज हैं. आरोपी राजघाट थाने में दर्ज गैंगरेप के मुकदमे में और खोराबार थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में वांछित था, उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रहा है.

यूपी में बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद उनके हौसले किस तरह बुलंद हो रहे हैं. बीते शुक्रवार की शाम दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी. सर्राफा व्यवसायी को बदमाशों ने दो गोली मारी, जिसमें एक गोली उसके जबड़े में लगी.

Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'