गोरखपुर, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में पुलिस ने ऐसे दो चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी का माल पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर बेच देते थे। दोनों चोर बेचे गए माल के पैसों से कसीनो में जाकर मौज उड़ाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर के सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र के जाहिदाबाद लेबर तिराहा से दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान सिधारीपुर निवासी जमशेद और निजाम के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरों के पास से जेवरात और 11 सौ रुपये बरामद किए हैं। दोनों चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमशेद और निजाम ने 20 मई को बजरंग नगर कॉलोनी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर जेवरात और अन्य सामान चुराया। सामान को इन्होंने नेपाल में बेच दिया। उन्होंने आगे बताया कि चोरी के सामान बेचने से मिले पैसों से दोनों कसीनों में गए और वहां जुआ खेला। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।