Ujjwala Yojana 2.0:  उज्‍जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई लाभार्थियों से बात की. इस दौरान उन्‍होंने गोरखपुर की किरण से भी उज्‍जवला योजना के बारे में सवाल किया. किरण ने बेबाकी से उनके सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उज्‍जवला योजना के तहत गैस कनेक्‍शन मिलने से तस्‍वीर बदल गई है. पहले उन्‍हें चूल्‍हे पर खाना बनाना पड़ता रहा है. इससे उनके कपड़े खराब हो जाते थे. इसके साथ ही वो बीमार भी पड़ जाती थी. अब उन्‍हें इससे काफी फायदा है. किरण के पति भी पीएम मोदी से हुई बातचीत से गदगद हैं.


गैस मिलने के बाद से काफी खुश हैं
गोरखपुर के पॉली ब्‍लॉक के कोदरी गांव की रहने वाली किरण को साल 2016 में उज्‍जवला योजना के तहत गैस कनेक्‍शन मिला है. उन्‍होंने बताया कि इसके पहले वे चूल्‍हे पर खाना बनाती रही हैं. इससे उन्‍हें काफी दिक्‍कत होती थी. वो बताती हैं कि लकड़ी और गोबर के उपले से खाना बनाती थी. बरसात के मौसम में तो खाना ही नहीं बना पाती थी. चूल्‍हा गीला रहने के साथ आंख भी खराब हो जाती थी. कपड़े गंदे होने से बच्‍चों को तैयार नहीं कर पाती थी. गैस मिलने के बाद से वे काफी खुश हैं. वो पीएम मोदी को धन्‍यवाद देती हैं.


पति ने भी जताई खुशी 
किरण के पति रुदल कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्‍नी किरण से बात की है. उन्‍होंने बताया कि वे काफी खुश हैं. उन्‍हें बहुत अच्‍छा लग रह है. उज्‍जवला योजना के तहत गैस कनेक्‍शन मिलने से काफी परेशानी दूर हो गई है. उन्‍होंने बताया कि जबसे गैस आई है तबसे सभी परेशानी खत्‍म हो गई है. राशन भी समय पर उपलब्‍ध हो जाता है. इस अवसर पर जिलाध‍िकारी विजय किरण आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह समेत अनेक अधिकारी और गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: 


बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे राजभर, अखिलेश यादव के भावी सीएम बनने पर दिया ये बयान


Flood in UP: यूपी में बाढ़-बारिश से हाहाकार, वायुसेना की ली जा रही मदद, ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित