Pathaan Film: फिल्म स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म पठान (Pathaan) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर घमासान शुरू हो गया है. गोरखपुर (Gorakhpur) में सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स संचालकों में इसे लेकर दहशत का माहौल है. उन्‍होंने आलाधिकारियों से 25 जनवरी को फिल्‍म की रिलीज के पहले सुरक्षा की मांग की है. इस फिल्‍म के टिकट की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है लेकिन इसके बावजूद सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स के मालिकों के बीच संशय बना हुआ है. फिल्‍म के विरोध और तोड़फोड़ की आशंका को लेकर स्‍थानीय पुलिस को सुरक्षा देने की मांग की है.

गोरखपुर के एडी मॉल, ओरियन मॉल, सिटी मॉल, माया सिने-प्‍लेक्‍स और मल्‍टीप्‍लेक्‍स समेत सिनेमाघरों में 25 जनवरी को शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म पठान रिलीज होने वाली है. सोशल मीडिया पर पठान फिल्‍म के विरोध के बीच सिनेमाघरों और मल्‍टीप्‍लेक्‍स मालिक और प्रबंधक के साथ कर्मचारी भी डरे हुए हैं. उन्‍हें डर है कि विरोध के बीच कहीं तोड़फोड़ नहीं होने पाए.

यही वजह है कि मालिकों ने स्‍थानीय पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर सुरक्षा की मांग की है. उन्‍हें डर है कि कहीं विरोध करने वाले लोगों की वजह से उनका नुकसान न हो जाए. उनका कहना है कि शाहरुख के फैन इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. पठान फिल्‍म का टिकट लेने आए रंजीत यादव काफी उत्‍साहित हैं. वे कहते हैं कि शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण अच्‍छे कलाकार है. वे काफी इंतजार कर रहे हैं. पब्लिक के बॉयकॉट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

सिनेमाहॉल मालिक को बॉयकॉट का डर

गोरखपुर के विजय चौक स्थित विजय सिनेमाहाल के मैनेजर स्‍वतंत्र पांडेय ने बताया कि पठान के बॉयकॉट को लेकर थोड़ा डर का माहौल चल रहा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई है. उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म हिट हो चुकी है. दो दिन उनके यहां हाउसफुल है. गोरखपुर के सभी सिनेमाघरों में फिल्‍म लग रही है. उनके यहां 2 लाख 70 हजार रुपए की एक दिन के टिकट की सेल है. शाहरुख खान के प्रशंसकों की बड़ी संख्‍या है. ऐसे में उन्‍हें लग रहा है कि बॉयकॉट से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

हालांकि एडी सिनेमा के सिनेमा मैनेजर जयवर्धन राय का कहना है कि मूवी की एक्‍साइटमेंट पब्लिक के बीच बनी हुई है. एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. उन्‍होंने बताया कि टिकट की बिक्री को देखते हुए उन्‍होंने कहा कि दो-तीन दिन से माहौल बनाया जा रहा है लेकिन ये सीएम का शहर है. ऐसे में कोई दहशत और डर नहीं दिख रहा है लेकिन लोकल थाने को इसके लिए सूचना दी गई है. 

ये भी पढ़ें -

Ramchartimanas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर ओपी राजभर का प्रहार, कहा- 'पतन की ओर जा रही है सपा