Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur)में गांव के मोड़ पर 24 साल के युवक की सरेराह मुर्गा काटने वाले चाकू से हत्‍या कर दी गई. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. पुरानी रंजिश में सरेराह हुई हत्‍या में पुलिस के होश उड़ा दिए. पुलिस ने घटना को अंजाम देकर फरार हुए सात में से दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया. दोनों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.


गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के जुड़ापुर गांव में सोमवार की रात 8 बजे के करीब गांव के युवक राहुल यादव को मुर्गा काटने वाले चाकू से हमला कर सरेराह मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय राहुल का भाई रोहित यादव भी उसके साथ रहा है. गांव के मोड़ पर मुर्गे की दुकान चलाने वाले संतोष निषाद और करण निषाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद संतोष, करण, मनोज और पार्वती के साथ तीन अन्‍य आरोपियों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया.


क्या है पूरा मामला?
मृतक के भाई रोहित ने बताया कि आरोपियों से ऐसे ही छोटा-मोटा विवाद रहता था. उसने बताया कि वो बड़े भाई राहुल यादव के साथ बाजार से आ रहा था. इसी दौरान मोड़ पर 5-7 आरोपी बैठे थे. आरोपियों ने भाई राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. उसने बचाने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने उसे भी दौड़ा लिया. इसके बाद वो जान बचाने के लिए भागने लगा. इस दौरान उन लोगों ने उसके भाई को मार दिया. इस बीच गांव वालों के आने के बाद आरोपी भाग गए.


गोरखपुर के एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम राहुल यादव जुड़ापुर गांव में बाजार गया था. जहां उसके विरोधियों ने उसे चाकू मार दिया. उसे अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर‍ दिया. मृतक राहुल के छोटे भाई रोहित की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ बेलीपार थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. नामजद आरोपियों में दो आरोपी मनोज निषाद और पार्वती साहनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस, एसओजी और स्‍वाट के साथ सर्विलांस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. अन्‍य आरोपियों को भी जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट, प्रशासन ने बताई ये वजह