Gorakhpur MP Ravi Kishan: यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर गोरखपुर की जनता का आभार जताया है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और गोरखपुर की जनता के विश्‍वास पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. अभिनेता से सांसद बने रवि किशन इस समय लापता लेडीज के लिए आईफा की ओर से बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर का अवॉर्ड मिलने के बाद से चर्चा में हैं. 

आईपीएल में कमेंट्री से सुर्खियां बटोर चुके हैं रवि किशन इसके अलावा रवि किशन को संसद रत्‍न सम्‍मान से सम्‍मानित करने की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही वो आईपीएल के फाइनल में आमिर खान के साथ भोजपुरी में कमेंट्री करते हुए नजर आए थे. फिलहाल ओटीटी प्‍लेटफार्म की फेमस वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. 

दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर और क्या बोले रवि किशन? रवि किशन ने यह भी कहा कि यह एक साल सेवा, समर्पण और विकास के लिए समर्पित रहा है और आगे भी वह इसी भावना से जनहित में कार्य करते रहेंगे. रवि किशन ने अंत में एक बार फिर से 'देवदल्य जनता' को उनके आशीर्वाद और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश साझा करते हुए लिखा है 'मैं दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया. यह विश्वास मेरे लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है. मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि मैं समाज के लिए कार्य करूं और जनता की सेवा में समर्पित रहूं.'

योगी आदित्यनाथ की सीट से लड़ा था चुनावरवि किशन ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्‍होंने भारी मतों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने अपने भोजपुरिया शैली और खुद को गोरखपुर के मामखोर का ‘शुक्‍ल’ बताकर जनता का विश्‍वास जीतने का प्रयास किया.

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद रिक्‍त हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर साल 2018 में हुए उपचुनाव में सपा के टिकट पर प्रवीण निषाद जीत हासिल कर बड़ा उलटफेर करते हुए सांसद बने थे. 

जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे रवि किशनइसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की छोड़ी हुई सीट को सपा की झोली से छीनकर वापस लाना रवि किशन के लिए बड़ी चुनौती रही, लेकिन पूरे जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटे रवि किशन ने जहां जनता का विश्‍वास जीता, तो वहीं वे शीर्ष नेतृत्‍व की उम्‍मीदों पर भी खरे उतरने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: RCB सेलिब्रेशन में मची भगदड़ पर सपा चीफ अखिलेश यादव, इकरा हसन, प्रिया सरोज ने जताया शोक, जानें-क्या कहा?