Gorakhpur News: गोरखपुर के माउंटेनियर और साइकिलिस्‍ट उमा सिंह ने कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक का सफर बुलेट से 63 घंटे 35 मिनट 20 सेकेंड में पूरा कर नया रिकार्ड बनाया है. उन्होंने नॉनस्टॉप बुलेट चलाकर 3,629.1 किलोमीटर का सफर पूरा किया. उमा तीन दिन और दो रात तक लगातार बाइक चलाकर कन्‍याकुमारी पहुंचे. 15 जुलाई की सुबह शुरू हुआ सफर 17 जुलाई की रात पूरा हुआ. इसी के साथ उन्होंने महाराष्‍ट्र के नवी मुंबई निवासी श्रीधर चिदुमल्‍ला के 75 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनका नाम नए रिकॉर्ड के साथ इंडिया और लिम्‍का बुक में भी दर्ज होगा.

गोरखपुर के माउंटेनियर ने बुलेट से बनाया नया रिकॉर्ड

गोरखपुर के माउंटेनियर उमा सिंह ने नॉनस्टॉप 63 घंटे 35 मिनट 20 सेकेंड बुलेट चलाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक का 3,629.1 किमी का सफर पूरा किया. माउंटेनियर उमा सिंह 11 जुलाई को गोरखपुर से दिल्‍ली के लिए रवाना हुए थे. वहां से उन्‍होंने बुलेट ली और इसके बाद कश्‍मीर पहुंचे. 15 जुलाई की सुबह 5 बजे उन्‍होंने कश्‍मीर से अपना सफर शुरू किया. 17 जुलाई की रात 63 घंटे 35 मिनट 20 सेकेंड में सफर पूरा कर कन्‍याकुमारी पहुंचे. गोरखपुर के रहने वाले 26 वर्षीय माउंटेनियर और साइकिलिस्ट उमा सिंह ने अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र और बांसगांव ब्‍लॉक के गोरसैरा गांव निवासी किसान बैजनाथ सिंह और कालिंदी सिंह के मंझले बेटे उमा सिंह के नाम कई उपलब्धियां हैं. उन्‍होंने 30 नवंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 में 73 दिनों में 12,271 किलोमीटर साइकिल चलाकर भारत भ्रमण कर रिकार्ड बनाया. भारत के सभी राज्‍यों और राजधानी को साइकिल से नापने वाले उमा पहले भारतीय बने. उमा स्‍वामी विवेकानंद पर्वतारोहण संस्थान माउंट आबू राजस्थान में रॉक क्लाइंबिंग के इंस्‍ट्रक्‍टर भी हैं.

 उमा सिंह ने उस वक्‍त एक अन्‍य रिकार्ड बनाया जब 15 अगस्‍त 2021 को अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो (19,340 फीट) पर 10 दिन में साइकिल से चढ़ाई को पूरा कर तिरंगा फहराया था. इसके साथ ही उमा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले युवा भारतीय बन गए. इस चोटी पर पूरी दुनिया से 12 साइकिलिस्‍ट ही चढ़ाई कर पाए हैं. उनकी उपलब्धि पर फिल्‍म अभिनेता सोनू सूद ने बधाई दी है और मुंबई बुलाकर हौसला अफजाई की. पिछले माह जून में उन्‍होंने हिमालय के माउंट युनम और काला पत्‍थर पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है.

63 घंटे 35 मिनट 20 सेकेंड में 3,629.1 किमी तय की दूरी

दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से एमकॉम और महाराणा प्रताप इंटर कालेज जंगल धूसड़ से उमा सिंह ने बीकॉम की पढ़ाई की है. नॉनस्टॉप बाइक राइडिंग कर लक्ष्य को पाने के इरादे से 63 घंटे 35 मिनट 20 सेकेंड में बुलेट चलाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक का 3,629.1 किमी का सफर तय किया. उन्होंने राष्‍ट्रीय राजमार्ग 44 पर 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए यात्रा पूरी कर 75 घंटे के पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया.