उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में चार दिन बाद भी तेंदुए की कॉलोनी में चहलकदमी से लोगों की दहशत और बढ़ गई है. बीती रात कॉलोनी में टहलते हुए फिर तेंदुए की सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद होने के बाद ये साफ हो गया है कि तेंदुआ वापस लौटकर जंगल नहीं गया है. 

सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद होने के बाद लोगों का डर और अधिक बढ़ गया है. यही वजह है कि वन विभाग ने जहां सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, तो वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरी बांधकर पिंजरा लगाया गया है. इसके साथ ही ड्रोन के माध्‍यम से तेंदुए की तलाश की जा रही है. 

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के पादरी बाजार मोहनापुर बीती रात 1:00 बजे के करीब एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की तस्वीर कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कॉलोनी में आराम से टहलता हुआ नजर आ रहा है. वन विभाग के अधिकारी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरी बांधकर पिंजरा भी लगाया गया है.

गोरखपुर के जिले के प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार 31 जुलाई को भी तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है. चौथे दिन भी वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है. 

गोरखपुर के मोहनापुर की रहने वाली शिल्पा ने बताया कि वह रात को मवेशियों को देखने के लिए उठी थी. इसी बीच उसका कुत्ता टॉमी जोर-जोर से भौंकने लगा. जब वह घर से बाहर निकाल कर देखी तो उसे सामने तेंदुआ नजर आया. तेंदुआ को देखने के बाद वह जोर से चीखते हुए घर के अंदर भाग और अपनी मां मंजू को उसने तेंदुए के बारे में बताया. शिल्पा और उसकी मां डर के मारे जोर-जोर से रोने लगे. 

लाठी डंडा लेकर निकल रहे हैं लोग

गोरखपुर के मोहनपुर की रहने वाली मंजू बताती है कि सोमवार 28 जुलाई को उनके मोहल्ले मोहनापुर में तेंदुआ देखा गया था. उसके बाद से उसके पंजे के निशान भी कॉलोनी में सड़कों पर दिखाई दिए. मोहल्ले में तेंदुआ निकालने की वजह से वे लोग काफी डरे हुए हैं. वे लोग अकेले कहीं नहीं निकल रहे हैं. बच्चों को भी घर के अंदर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. घर से बाहर लाठी डंडा लेकर निकल रहे हैं जिससे तेंदुए से खुद को बचाया जा सके. मोहल्ले में स्कूल को बंद कर दिया गया है. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है. मंजू बताती है कि मोहल्ले में निकलने वाले 2-4 की संख्या में ही बाहर निकल रहे हैं.

 तेंदुए को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन 

गोरखपुर के प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सोमवार 28 जुलाई को पहली बार तेंदुए को देखा गया था. दूसरी बार फिर तेंदुआ बीती रात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरी बांधकर पिंजरा लगाया गया है. ऐसा लग रहा है जैसे आसपास के जंगल से वह कॉलोनी में आ रहा है. बारिश नहीं होने की वजह से तेंदुए के पदचिन्ह भी मिले हैं. उसके पदचिन्हों के आधार पर तेंदुए के रूट को परखा जा रहा है.

ड्रोन की मदद से भी हो रही है तलाशी

ड्रोन के माध्‍यम से निगरानी की जा रही है. रात में भी तेंदुए को तलाशने के लिए थर्मल ड्रोन के माध्‍यम से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पास के जंगल तिनकोनिया से वह आ रहा है और उसके बाद सुबह होने के पहले चला जा रहा है. जो भी संभावित जगह है, जहां पर पिछले दो दिनों में वो और उसके पदचिह्न दिखाई दिए हैं, उसकी तलाश की जा रही है. बहुत से खाली प्लॉट और घर ऐसे हैं जिन्हें सर्च नहीं कर पा रहे हैं, वहां पर ड्रोन की मदद से भी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले वालों से भी उन्हें उम्मीद है कि वह वन विभाग का सहयोग करें और एहतियात बरतेंगे.