यूपी के गोरखपुर में रेलवे बस स्टेशन पर खड़ी जनरथ बस में सोमवार को अचानक आग लग गई. गनीमत ये रही कि बस में कुछ यात्री ही बैठे थे, जो धुंआ उठने के साथ ही तुरन्त बाहर निकल गए. बस और एसी के स्टार्ट होने के थोड़ी देर बाद ही ड्राइवर के केबिन के नीचे से धुंआ उठता देख बस में बैठे यात्री बाहर निकल गए. उसके बाद बस के अगले हिस्से में आग तेजी से फैल गई. हालांकि गनीमत ये रही कि फ्यूल टैंक तक आग पहुंचने के पहले ही पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बस स्टेशन पर सोमवार तक़रीबन 11:30 बजे के करीब राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस में अचानक लगी आग लग गई. देखते ही देखते धीरे-धीरे आग बस के आगे ड्राइवर केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. इसके पहले ही बस में बैठे कुछ यात्री धुएं का गुबार उठता देखकर बाहर निकल गए. 

आसपास की बसों को हटाया गया

आग को देखते हुए मौके पर आसपास खड़ी बसों के चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया. आसपास खड़ी बसों को दूर हटाया गया. आग लगने की सूचना के 15 मिनट के भीतर ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया. इसके पहले रोडवेज के कर्मचारियों ने फायर इक्यूपमेंट से आग को काबू में करने की असफल कोशिश की. 

गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी बस

जनरथ बस नंबर UP 53 DT 4847 गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो की बस है. ये बस गोरखपुर बस स्टेशन से लखनऊ के लिए जा रही थी. अभी बस में ज्यादा सवारी भी नहीं बैठी थी. तब तक अचानक बस में शॉर्ट सर्किट हुआ. पहले धुएं का गुबार उठा. ऐसे में जो यात्री थे तत्काल बस से बाहर निकल गए. रोडवेज कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड टीम की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. 

आग के कारणों की जांच होगी

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार 14 जुलाई की सुबह राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस में आग लग गई. ड्राइवर के केबिन से धुंआ उठता देखा गया. उस समय बस में कोई भी यात्री नहीं था. ड्राइवर केबिन के नीचे इंजन में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है. इसके बाद इंजन और ड्राइवर की केबिन में आग फैल गई. 15 मिनट के अंदर आग को काबू में कर लिया गया. बस को डिपो पर भेज दिया गया है. इसके बाद जांच की जाएगी कि आग किन वजहों से लगी है. कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.