Gorakhpur News: विश्‍व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur) का लाइट एंड साउंड शो (Light And Sound Show) देश का सर्वश्रेष्‍ठ शो बन गया है. इस शो के जरिए देश और विदेशों से गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) और नाथ पंथ की महिमा को बताया जाता है. गोरक्षपीठ के भीम सरोवर पर प्रदर्शित होने वाले इस शो को एक साथ 500 लोग बैठकर देख सकते हैं. केन्‍द्र सरकार के स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत मांगी गई प्रवि‍ष्टियों में इस शो को देश के सर्वश्रेष्‍ठ शो के रूप में चुना गया है.


गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर हिन्‍दू जनमानस की आस्‍था का केन्‍द्र है. सदियों से नाथपंथ के ऋषि-मुनियों के चमत्‍कार और योग के बारे में सुनना और समझना लोगों को प्रभावित भी करता है. गोरखनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु नाथपंथ के साथ गोरखनाथ बाबा के बारे में भी जानकारी चाहते हैं. ऐसे में उन्‍हें किताबों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन साल 2019 में गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर 33 फीट की वाटर स्‍क्रीन पर जब भगवान शिव समेत नाथ पंथ के योगियों की महिमा के बारे में सजीव चित्रण लाइट एंड साउंड शो के माध्‍यम से चलने लगी, तो ये लोगों के आकर्षण का केन्‍द्र बन गया.


दूर-दूर से देखने आते हैं लोग


यूपी समेत अलग-अलग राज्‍यों और जिलों से आने वाले लोगों के भी इस खास शो को देखने के लिए यहां आते हैं. गोरखपुर के रहने वाले हेमंत यादव कहते हैं कि लाइट एंड साउंड शो काफी ज्ञानपरक है. वो बंगाल में नौकरी करते हैं, 15 साल से यहां पर आ रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि लाइट एंड साउंड शो काफी खूबसूरत लगता है. यहां मंदिर के भीम सरोवर पर होने वाला ये शो श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. हेमंत अपनी मां और पत्‍नी के साथ पूरे परिवार को लेकर यहां पर दर्शन करने के लिए आएं हैं.


महाभारत फेम हरीश भिमानी की नाथ पंथ के योगियों की महिमा को बखान करती बुलंद आवाज इस शो में चार चांद लग जाते हैं. सबसे खास बात ये है कि गोरखनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महज 50 मिनट में 40 मिनट के इस शो को देखने की सुव‍िधा दी गई है. 50 रुपये का टिकट लेकर मंदिर आने वाला कोई भी श्रद्धालु नाथ पंथ की महिमा को लाइट एंड साउंड शो के माध्‍यम से देख सकता है. वरिष्‍ठ नागरिकों को इसमें 5 रुपये की छूट मिलती है. इसके सा‍थ ही बच्‍चों और दिव्‍यांगों का कोई भी शुल्‍क नहीं लगता है. 


देश का सर्वश्रेष्ठ लाइट एंड साउंड शो बना


दरअसल, स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से लाइट एंड साउंड शो प्रदर्शन के संबंध में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी. इसमें गोरखनाथ मंदिर में हुए लाइट एंड साउंड शो को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना गया है. भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की महिमा ‘लाइट एंड साउंड’ शो के माध्यम से बताने के लिए वर्ष 2016 शो के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी. लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये से तैयार हुए लाइट एंड साउंड शो का संचालन जनवरी 2019 से हो रहा है. 29 मार्च को केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने प्रदेश के पर्यटन मं‍त्री जयवीर सिंह को ये अवॉर्ड दिया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में उपचुनाव के एलान के बाद नितिन गडकरी से मिले जयंत चौधरी, क्या हैं सियासी संकेत?