Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्‍या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्‍य मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लोगों को शिद्दत से इंतजार है. राम मंदिर उद्घाटन के अनुष्ठान में भक्ति भाव से भेंट समर्पित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गोरखपुर के गीता प्रेस ने भी प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम पर 10 हजार धार्मिक पुस्‍तकों का उपहार अयोध्या भेजा है. शुक्रवार को पूजा-पाठ और तिलक के साथ किताबों का उपहार अयोध्या रवाना किया गया. गीता प्रेस के ट्रस्‍टी देवीदयाल अग्रवाल ने बताया कि अयोध्‍या दर्शन की प्रतियों सहित 10 हजार धार्मिक पुस्‍तकें भेजी जा रही हैं.


अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन


धार्मिक किताबें भेंट स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत अन्‍य विशिष्‍ट अति‍थियों को दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस ने अलग से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को  51 पुस्‍तकों की भेंट भेजी है. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस के शताब्‍दी वर्ष में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महत्‍वपूर्ण अवसर है. राम मंदिर के उद्घाटन से गीता प्रेस की स्‍थापना का संकल्‍प पूरा हुआ. संस्‍थापक जय दयालजी गोयंदका, भाईजी हनुमान प्रसादजी पोद्दार और श्रीरामसुखदास जैसे संतों ने गीता प्रेस को सींचकर विशाल बरगदरूपी बटवृक्ष का रूप दिया है. उनका गीता प्रेस की स्‍थापना का उद्देश्‍य आज पूरा हुआ है.


गीता प्रेस ने पीएम मोदी और अतिथियों के लिए भेजा भेंट


प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी ने बताया कि अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए गीता प्रेस से अयोध्‍या दर्शन समेत धार्मिक पुस्‍तकें भेजी जा रही हैं. पुस्‍तकों में अयोध्‍या दर्शन, अयोध्‍या महत्‍व, गीता नंदिनी और रामांक को सम्मिलित किया गया है. रामांक का दोबारा प्रकाशन किया गया है. भगवान राम की लीलाओं के 100 चित्र रामांक में जोड़े गए हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रहनेवालों को सचित्र रामचरितमानस भेंट की जाएगी. प्रबंधक डॉ लालमणि तिवारी ने गीता प्रेस के भेंट को स्वीकार करने पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार जताया.


उन्होंने कहा कि गीता प्रेस से अयोध्या भेजा गया उपहार अति विशिष्‍ट अतिथियों को देने का आश्वासन मिला है. उन्‍होंने बताया कि गर्भगृह में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, प्रधान पुजारी समेत अति विशिष्‍ट लोगों को गीता प्रेस की धार्मिक पुस्‍तकें प्रदान की जाएगी. 12 पुस्‍तकें गर्भगृह में उपस्थित लोगों को दी जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि 100 वर्ष पहले गीता प्रेस की स्‍थापना राम मंदिर के उद्देश्‍य से हुई थी. उसी समय योग बन गया था कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर गीता प्रेस का उपहार रवाना किया जाएगा.


Ram Mandir News: 50 हजार करोड़ का व्यापार, 5 हजार महिलाओं को रोजगार, राम मंदिर मॉडल का चमक उठा बाजार