Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भगवानपुर टोल प्लाजा पर 7,283 करोड़ रुपये की लागत वाले 91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले यूपी की क्या स्थिति थी ये किसी से छुपा नहीं है. उत्तर प्रदेश से विकास कोसो दूर था. एक जनपद एक माफिया पिछली सरकार की देन थी. विकास की योजनाओं के बन्दरबाट में माफियाओं में वर्चस्व की जंग शुरू हो जाती थी.

सीएम योगी ने कहा कि आठ साल पहले बेटी और व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं थे. पिछली सरकारों में पहले पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क है. आज उत्तर प्रदेश में चारों ओर विकास की गंगा बह रही है.

आयोजित समारोह में वे विपक्ष पर जमकर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. 11 वर्ष पहले पीएम मोदी के नेतृत्व और प्रयास से इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी गई थी. उसकी पूर्व संध्या पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की सौगात देता हूं. गति बढ़ेगी तो प्रगति होगी और प्रगति होगी तो समृद्धि आएगी. उन्होंने कहा कि बीमारू राज्य से ये प्रदेश विकास के इंजन के रूप में आगे बढ़ चुका है. 

पूर्व में नौकरियों में होता था भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश में युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. 2017 के पहले ये नौकरियां आतीं, तो चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली के लिए निकल गई होती. ये बगैर उससे पैसे वसूले नौकरी नहीं देते. न्यायालय की शरण लेना पड़ता. इसके बाद भी माफियागिरी कम नहीं होती. 

गोरखपुर के दक्षिणांचल को अपराध का गढ़ कहा जाता था. अपराधी आज यहां से लेकर आजमगढ़ तक निवेश और विकास हो रहा है. उत्तर प्रदेश में अलग-अलग एक्सप्रेसवे पर कनेक्टिविटी के साथ विकास हो रहा है. हर एक एक्सप्रेस वे में आद्योगिक क्लस्टर विकसित किया जा रहा है. गोरखपुर में पहले दिल्ली के लिए एक प्लेन हुआ करता था. आज गोरखपुर से अलग-अलग शहरों के लिए 14 फ्लाइट उड़ रही है.

पहले यूपी में लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही ठीक ढंग से संचालित थे. आज 11 नेशनल और 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में होगा. जो सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और एयर कनेक्टिविटी में भी नम्बर एक बन रहा है.

सांसद रवि किशन की तारीफ की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रविकिशन की चर्चा करते हुए कहा कि सांसद रविकिशन भी संसद में गोरखपुर का मान बढ़ा रहे हैं. चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि रवि किशन की आप लोगों ने फ़िल्म देखी है कि नहीं देखी है? कितने लोगों ने टिकट खरीदकर उनकी फिल्म देखी है? वे रविकिशन से कहेंगे कि यहां के लोगों को एक बार फिल्म और खाना भी फ्री में खिलाएं. रवि किशन का रामगढ़ताल में आवास भी है. वहां कभी-कभी जाया कीजिए. लिट्टी-चोखा खिलाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर के पिपराइच में प्रदेश के पहले आयुष विश्विद्यालय का उद्घाटन भी 30 जून को राष्ट्रपति के हाथों कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बन जाने से अब गोरखपुर से लखनऊ की दूरी तय करने में महज 3 घण्टे लगेंगे. आजमगढ़ में जहां कार्यक्रम कर रहे थे, वहां से लखनऊ जाने में 2 घंटे लोगों को लगे. आज उन्हें वहां से यहाँ कार्यक्रम स्थल पर आने में एक घण्टे लगे हैं. यहां गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनने से नौकरी और रोजगार भी मिलेगा. रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग सरकारी नौकरी नहीं करेंगे, वे रविकिशन की फ़िल्म में कुछ कर लेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां अब विरासत और विकास का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है. एक ओर विरासत का संरक्षण हो रहा है, तो वहीं विकास की गाथा लिखी जा रही है. आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा, लेकिन अब विकास दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. हर ग्राम पंचायत और अमृत सरोवर में, पार्क में हर जगह योग का प्रोटोकॉल जो आयुष मंत्रालय ने जारी किया है, योग किया जाएगा. हम भी खुद को एक स्वस्थ्य दिनचर्या का हिस्सा बनाए. स्वस्थ्य शरीर होगा, तभी आप कुछ कर सकेंगे. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से आपके साथ जुड़ रहे हैं. आजमगढ़ से गोरखपुर आते समय पूरे रास्ते में हर कस्बे से लेकर गांव तक में लोग एक्सप्रेसवे के किनारे तिरंगा हाथ में लेकर स्वागत कर रहे थे. कोई सोचता था कि खजनी से बेलघाट तक और यहां का एरिया कभी फोरलेन-सिक्सलेन से जुड़ेगा. कभी दक्षिणांचल से लोग मॉरीशस, सिंगापुर और अन्य देशों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे थे. आज उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का ये लिंक एक्सप्रेस वे की सौगात मिल रही है. ये विकास का क्रम यूं ही अनवरत चलता रहे. इसकी आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.

रविकिशन बोले पहले माफियाराज था

इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि 2017 के पहले ये माफियाओं वाला उत्तर प्रदेश था. आज उत्तर प्रदेश बदल गया है. यहां 2017 के बाद 7 एक्सप्रेसवे बन चुका है. आजादी के बाद से 2017 के पहले तक 2 एक्सप्रेसवे था. आज गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है. अब यूपी की जनता पीछे मुड़कर नहीं देखेगी.

स्वतंत्र देव सिंह बोले पहले बसों में बम फटते थे

यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 के पहले अयोध्या, काशी, बस-ट्रेन में बम फटते थे. आज 2017 के  बाद से बम नहीं फटते हैं. बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी नहीं होती है. उन्होंने एक वाकये की चर्चा करते हुए कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूल में एक बेटी से पूछा तो बेटी ने कहा कि अब 12 बजे रात तक कोई छेड़खानी नहीं कर सकता है. 2017 के पहले कांवड़ यात्रा और डीजे पर प्रतिबंध. आज कांवड़ यात्रा पर फूल बरसते हैं. पहले मजदूर घर जाता था, तो अंधेरे में 2 रोटी खाता था. आज लाइट में बीबी की सूरत देखकर 4 रोटी खुशी से खाता है. क्योंकि अब उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं कटती है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े, तो सभी को छोड़ देना, लेकिन मोदीजी-योगीजी को नहीं छोड़ना. वो अपने चम्मच से भोजन कराएंगे. भाई भी लड़े किसी पार्टी से तो वोट मत देना, नहीं तो राज्य बर्बाद हो जाएगा. प्रयागराज कुम्भ में देश-विदेश से लोग स्नान करने आए. वहां न डकैती, छेड़खनी और कोई परेशानी हुई. लोग दिव्य दर्शन के साथ कुम्भ नहाए. कोई डर नहीं है. योगी जी का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करें.

यूपी के औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि पहले नौकरी में बोली लगती थी. दलाल घूमते थे और पैसा लेते थे. नहीं तो चप्पल घिस जाती थी. आज योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में नौकरी के साथ विकास भी हो रहा है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उसी का उदाहरण है. आप भाजपा की सरकार पर विश्वास रखिए विकास आपको चारों ओर दिखाई देगा.