Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. दरअसल यहां पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के बेटे और बेटी, दोनों नेआत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुतबिक दोनों ने मामूली बात पर झगड़े के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. खजनी थानाक्षेत्र के रामपुर मलौली निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्या के बेटे और बेटी का शव शुक्रवार को घर में फंदे से लटकता मिला. पिपरौली ब्लॉक के खजनी थाना क्षेत्र में के अंतर्गत रामपुर मलौली गांव निवासी छोटेलाल मौर्या बीजेपी के वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य भी हैं.

दोनों की उम्र 20 से 25 साल के अंदर

शुक्रवार को परिजन घर के अंदर गए तो 23 वर्षीय पुत्री पूनम और 20 वर्षीय पुत्र सोनू का शव फंदे से लटकता मिला. दोनों को फंदे से लटकता देखकर परिजन अवाक रह गए. भाजपा नेता के बच्चों का शव घर में मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में हडकंप मच गया है. दोनों के शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंच गए. इसके बाद दोनों के शवों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

UP News: इटावा के चंबल में आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, 2 लाख से ज्यादा की आबादी पर असर

पुलिस जांच जारी

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही नेता के शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई. जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी. अब देखना ये होगा कि आत्महत्या की वजह मामूली बहस ही है या इसके पीछे कुछ अनिय कारण है.

Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत