Gorakhpur BJP Prabudh Sammelan: पूर्व में आईएएस अधिकारी रहे, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य एके शर्मा (A K Sharma) पूर्वांचल के दो जिलों के प्रवास पर थे. आज गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के पिपराईच विधानसभा में उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (BJP Prabudh Sammelan) को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी ऊर्जा, जैव विविधता एवं भौगोलिक स्थिति है उसके अनुरूप सूबे का विकास नहीं हो पाया है. इसका प्रमुख कारण है भाजपा (BJP) के पूर्व की सरकारों का शासन. उन्होंने कहा कि भारत (India) के बाद जो देश आजाद हुए वो आज विकास के मामले में हमारे देश से बहुत आगे हैं. लेकिन, भारत की खासकर उत्तर प्रदेश की स्थिति में बहुत बदलाव नहीं आ पाया है. 


पूर्व की सरकारों ने यूपी को छलने का काम किया
एके शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को छलने का काम किया है, किसी सरकार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया तो किसी ने जातिवाद को. एक जन ने तो मूर्तिवाद को बढ़ावा दे दिया जबकि इन सबके इतर पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकासवाद को बढ़ावा दिया और पूर्व की सरकारों ने असमानता तथा विकास की जो खाई बनाई है उसे पाटने का काम किया है. 


भाजपा ने बिना भेदभाव के काम किया     
एके शर्मा ने कहा कि हम प्रबुद्ध हैं. हमें ये सोचना होगा कि भाजपा से पहले की सरकारों ने हमें क्या दिया? बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद तो सपा जातिवाद और बसपा ने मूर्ति और पार्कवाद पर काम किया. प्रदेश में माफियाओं का राज था. सरकारी टेंडरों का पेमेंट धरातल पर काम किए बिना ही हो जाता था. भाजपा की सरकारों ने बिना किसी भेदभाव के सबको घर, शौचालय, गंवों और घरों तक बिजली, पानी, रसोई गैस जैसी सुविधाएं दी हैं. 


विकास कार्यों का किया बखान
एके शर्मा ने गुजरात की अनेक योजनाओं और विकास कार्यों का बखान भी किया. अंत में सभी को अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने गांव और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जुड़े रहें. उनकी समीक्षा करने के साथ-साथ सहयोग भी करते रहना होगा. जब हम अपने प्रतिदिन की दिनचर्या के जीवन में अपनी संस्थाओं से जुड़ेंगे तभी अपने राज्य से अपनापन बढ़ेगा. तभी सबकुछ अपना लगेगा. इस अवसर पर उन्होंने 'हमारा यूपी' जिंदाबाद के नारे भी लगवाए. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: संजय सिंह समेत इन नेताओं से मिले ओमप्रकाश राजभर, चंद्रशेखर रावण को लेकर किया बड़ा दावा 


Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा शुरू होने से केदार घाटी में लौटी रौनक, पहले दिन दोपहर एक बजे इतने यात्री पहुंचे केदारनाथ धाम