देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यहां सरस्वती विहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू की नोक पर ज्वेलरी शॉप पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लूटपाट में तीन बदमाश शामिल थे।
लूटपाट उस वक्त हुई जब दुकान पर सिर्फ महिला कर्मचारी ही मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, दो बदमाश दुकान लूटने में लगे हुए थे, जबकि तीसरा बाहर निगरानी कर रहा था। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में भी सनसनी मच गई है। लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान भी चलाया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। ये घटना दोपहर साढ़े 12 बजे की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे।