ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ग्रेटर नोएडा की फिल्म सिटी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. इस प्रजोक्ट का फाइनल डीपीआर तैयार हो गया है. जिसे 8 जून को यमुना अथॉरिटी प्रदेश सरकार को भेज देगी. जिसके बाद फिल्म सिटी के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो जाएगा और अक्टूबर में फ़िल्म सिटी के निर्माण कार्य की शुरुआत हो जायेगी. 


तीन चरणों में पूरा होगा काम


ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी 1000 एकड़ में बनाई जाएगी, जिसका कार्य तीन चरणों में पूरा होगा. और तीनों चरणों का कार्य 2029 में पूरा होगा. आपको बता दें कि, पहले चरण में 321 एकड़ का कार्य 2024 में पूरा होगा. वहीं, दूसरे चरण में 298  एकड़ का कार्य 2027 में पूरा होगा, और फ़िल्म सिटी के तीसरे चरण में 382 अकड़ का कार्य 2029 में सम्पन्न होगा, जिसके बाद फ़िल्म सिटी पूरी तरह तैयार हो जाएगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना फिल्म सिटी एक दूरगामी परिणाम देने वाली परियोजना है, जिसके तहत फिल्मों में कार्य करने वाले युवक और युवतियों को ही रोजगार नहीं मिलेगा, बल्कि ऐसे हजारों युवाओ को रोजगार उपलब्ध होगा जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है.


आसपास के राज्यों को करेगी प्रभावित


एबीपी गंगा की टीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 28 पहुंची जिसके पास फिल्म सिटी का निर्माण होना है, और हमारी टीम ने वहां के डेवलपमेंट का जायजा लिया तो देखने को मिला कि, सड़कों का निर्माण और इलेक्ट्रिसिटी के खंबे लगने शुरू हो गए हैं. 1000 हजार एकड़ में बनने वाली ये फ़िल्म सिटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश या एनसीआर नहीं बल्कि आस पास के कई राज्यों को प्रभावित करेगी. 


बेहतर कनेक्टिविटी


फिल्म सिटी के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का ध्यान रखा गया है. फिल्म सिटी के पास ही जेवर एयरपोर्ट बन रहा है. साथ ही सटा हुआ यमुना एक्सप्रेस वे भी है. जिसके कारण सड़क व हवाई दोनों मार्ग से फ़िल्म सिटी आया जा सकता है. फ़िल्म सिटी के निर्माण के लिए बेहतर निर्माण करने वाली कम्पनी का चुनाव किया जायेगा, जिसके लिए अगस्त में ऑनलाइन बिड डाली जायेगी, जिसमे कई विदेशी कंपनियां भी भाग लेने की सहमति जता चुकी हैं.


फिल्म सिटी के तैयार होने से गौतमबुद्ध नगर ही नहीं बल्कि पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर होगा और लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा या फिर यूं कहें कि, उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ये फ़िल्म सिटी किसी संजीवनी से कम नहीं होगी.


ये भी पढ़ें.


बिकरू कांड में गिरफ्तार खुशी दुबे की रिहाई के लिए बीजेपी एमएलसी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, जानें- क्या कहा