✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Gonda News: 17 साल की उम्र में अचानक घर से गायब, दिल्ली और श्रीलंका में गुजर दिए जीवन के 51 साल

कृष्णा कुमार   |  06 Nov 2024 07:17 PM (IST)

गोंडा के त्रिजुगी नारायन 17 साल की उम्र में घर से चले गए थे. 51 साल बाद वापस आए तो परिवार उन्हें भूल चुका था. दिल्ली और श्रीलंका में रहने के बाद वे आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से ट्रेन से दिल्ली आए.

त्रिजुगी नारायन

Gonda News: बचपन में अचानक घर से गायब हो गए. उस समय उम्र महज 17 साल की थी. परिजनों ने काफी खोजबीन किया. लेकिन कोई पता नहीं चल सका.काफी समय बीत गया. जब घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग इनकी आशा छोड़ चुके थे. गांव पर इनके हिस्से की जमीन भी थी. पिता की मृत्यु के बाद इनके गायब होने की दशा में जमीन भी इनके नाम नहीं आई. जीवन के 51 साल में कुछ समय दिल्ली और अधिकांश समय श्रीलंका के समुद्र तट पर बीत गया. गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेठपुरवा के मजरा गोसाई पुरवा के रहने वाले त्रिजुगी नारायन किशोरावस्था में करीब 17 वर्ष की उम्र में अचानक घर से कहीं चले गए. काफी समय तक परिवार के लोगों ने इनकी खोजबीन किया.लेकिन इनका कोई पता नहीं चल सका. एक बार इनके गांव के ही कुछ लोगों ने इन्हें दिल्ली में देखा.इसके बाद इनको एक बार करीब 32 वर्ष पहले छोटे भाई के गौना में लोग इन्हें बुलाकर लाये. उसके दूसरे दिन यह फिर चले गए.इस दौरान इनकी दिल्ली से एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. वह इन्हें अपने साथ श्रीलंका लेकर चला गया और वहीं पर छोड़ दिया. त्रिजुगी नारायन की कहानी उन्हीं की जुबानी गोंडा जिले के जेठपुरवा के रहने वाले त्रिजुगी नारायन बताते हैं कि दिल्ली में उन्हें एक व्यक्ति मिला. जो उन्हें पानी के जहाज से श्रीलंका लेकर चला गया. उसने त्रिजुगी को बताया कि श्रीलंका में तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे. लेकिन जब यह वहां पर पहुंचे तो इन्हें कोई काम नहीं मिला. कुछ दिनों तक उसने इन्हें खाना पानी दिया. इनके मुताबिक वह वापस लौट आया. ऐसे में करीब 30 वर्ष गुजर गए. काफी समय बीत जाने के बाद इन्हें अपने देश भारत का रहने वाला एक व्यक्ति मिला. उससे इन्होंने अपनी सारी व्यथा बताई. वह पानी के जहाज से लेकर इन्हें आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में लाकर छोड़ दिया. कुछ दिनों तक हैदराबाद में इधर-उधर घूमने के बाद यह ट्रेन पर बैठकर फिर दिल्ली वापस आ गए. त्रिजुगी नारायन बताते हैं कि हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा था कि हम घर कैसे चले आए. दिल्ली में गोंडा का रहने वाला एक व्यक्ति मिला. वह इनसे बातचीत करने लगा. बातचीत के दौरान उसने कहा कि तुम्हारी बोली भाषा तो गोंडा जिले जैसी लगती है. फिर इन्हें याद आया और इन्होंने कहा कि हम गोंडा के कौड़िया रहने के रहने वाले हैं. उसने पूछा कि अपने घर जाना चाहते हो तो इन्होंने घर आने की इच्छा व्यक्त किया. जिस पर उसने इन्हें स्टेशन लाकर ट्रेन पर बैठा दिया. इसके बाद यह गोंडा पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में नहीं आ सकते हैं दूसरे धर्म के लोग? ओपी राजभर के बयान से मिले ये संकेत, जानें- क्या कहा?

Published at: 06 Nov 2024 07:17 PM (IST)
Tags: gonda news UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Gonda News: 17 साल की उम्र में अचानक घर से गायब, दिल्ली और श्रीलंका में गुजर दिए जीवन के 51 साल
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.