UP News: गोंडा (Gonda) के कोतवाली नगर क्षेत्र के बनकटवा गांव में अचानक भारी पुलिस (Police) फोर्स पहुंच गई. जिसे लोग देखकर सहम गए कि आखिर गांव में पुलिस फोर्स क्यों आ गई. दरअसल, बीजेपी (BJP) के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद लोकमान ने पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना दी थी कि उनके गांव के तीन लोग बीजेपी पार्टी में को लेकर कमेंट पास कर रहे थे. वे नमाज पढ़ने से मना करते थे कि बीजेपी में हो तो नमाज क्यों पढ़ते हो.
क्या हुई कार्रवाई?उनके साथ उनके परिवार वालों को नमाज पढ़ने से मना करने के साथ कमेंट पास किया करते थे. उनकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पीस कमेटी की बैठक कर शांति व्यवस्था की अपील की, तो दूसरी तरफ कड़ी चेतावनी दी कि इस तरीके की दोबारा वायलेंस होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने लुकमान की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस तरीके से दिल्ली के जहांगीरपुरी में वायलेंस विवाद बढ़ा हुआ है तो गोंडा पुलिस धार्मिक मामले आने पर तुरंत एक्शन करने में जुट गई है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?वहीं पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनपद गोंडा में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में बनकटवा गांव में मोहम्मद लुकमान ने तहरीर दी. उनके साथ और उनके परिवार के साथ में कुछ लोगों ने मारपीट की है. मारपीट करने वालों में जलील साहिल मुनव्वर इत्यादि का नाम लिया है. उन्होंने बताया कि मारपीट का कारण यह है कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं, इनको विपक्षी लोग चिढ़ाते थे कि आप नमाज पढ़ने क्यों जाते हैं. इन सब तथ्यों के साथ में एक तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर स्वयं मैं मौके पर पहुंचा हूं और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अब होगी सख्त कार्रवाईउन्होंने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. गांव में मीटिंग करके पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान और अन्य संभ्रांत व्यक्तियों को अवगत कराया गया है. इस तरीके का कोई भी आगे बात ना आए कि किसी को नमाज पढ़ने से रोका गया. किसी को कोई चिढ़ाता है कि किसी पार्टी का है, अगर इस तरीके का वायलेंस होता है तो उनके करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. गांव में पीस कमेटी की मीटिंग लेकर कोतवाली को अवगत करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश