UP News: गोंडा (Gonda) में कोतवाली नगर क्षेत्र के रानीजोत गांव में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता के घर पर रात में बमबारी और गोलीबारी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सोनी गुमटी चौकी (Soni Gomti Chauki) की पुलिस (Police) पूरी जांच में जुटी हुई है. बीती रात बीजेपी कार्यकर्ता किन्नू जयसवाल घर में टीवी देख रहे थे. तभी उनके घर के बाहर बम बाजी और गोली की आवाज सुनाई पड़ी. जब बाहर निकले तो उनके ऊपर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

इस बमबारी और गोलीबारी से कोई घायल नहीं हुआ और किन्नू जयसवाल की भाभी सभासद हैं. किन्नू जायसवाल बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

क्या बोली पुलिसवहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि 17 अप्रैल की रात करीब 11बजे वहां के सभासद है घनश्याम जायसवाल के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिसमें बताया गया कि उनके घर पर बमबारी से हमला किया गया है. जब वह बाहर निकले तो उनके ऊपर गोली से हमला किया गया फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने तीन लोगों राजन मिश्रा, दिलीप गुप्ता और विश्वनाथ कश्यप के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. रात में सूचना पर पहुंची कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. कोई नुकसान नहीं हुआ है, पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी जमीन मामले में SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत