Gonda Police Constable Rape Woman: कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का जिम्मा पुलिस के पास होता है. प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन व एंटी रोमियो का गठन भी कर दिया गया है, लेकिन जब पुलिस पर ही किसी महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगे तो आखिर पीड़िता किसके पास जाएगी. ऐसा ही कुछ मामला गोंडा में सामने आया है. दरअसल गोंडा कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के दर्जी कुआं चौकी में तैनात आरक्षी शादी का झांसा देकर लगभग 1 साल से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही तो सिपाही ने मना कर दिया. अब पीड़िता न्याय के लिए पुलिस विभाग के चक्कर काट रही है.

SP से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि पूरे मामले में पीड़िता ने उप निरीक्षक पर भी आरोप लगाया है कि पूरे मामले पर सुलह का भी दबाव बनाया गया. पुलिस अधीक्षक के पास मामले की शिकायत के बाद अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर पूरे मामले में जांच बैठा दी है. आरोपी सिपाही के खिलाफ यौन शोषण का अभियोग पंजीकृत करवाया गया है.

मामले पर सीओ सिटी गोंडा लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया है कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एक आरक्षी के विरुद्ध यौन शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

नम आंखें, गमगीन माहौल: कुछ ऐसे जनरल रावत और 12 अन्य को पालम एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

International Flights Suspension: 31 जनवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के आने-जाने पर रोक, ओमिक्रोन के खतरे के बीच बड़ा फैसला