Gonda News: जहां देश आजादी का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में अब तिरंगा ही दिखाई पड़ रहा है. इसी के साथ गोंडा में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के समय गोंडा के जिला अधिकारी भी मौजूद है. मंत्री ने विकलांगों को ट्राई साइकिल वितरण कर उनके चेहरे पर खुशी दिलाई तो मंत्री ने पौधारोपण भी किया.

'इसदिन को देखने के लिए वीर सपूतों ने अपनी जान दी'स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कई देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. एक तरफ जहां मंत्री ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तो देवीपाटन मंडल की उमेश अग्रवाल ने कोतवाली नगर में ध्वजारोहण किया. पुलिस कमिश्नर ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया. स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजादी का 75 वां साल है और इस दिन को देखने के लिए हमारे कई वीर सपूतों ने अपनी जान की आहुति दी थी. 

गोंडा धरती धन्य है, यहां पर अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को फांसी दी गई थी. यह राजा देवीबक्स सिंह की जन्म स्थली है और हमने सभी को शपथ दिलाई है कि दिन में एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी दिलाने का काम अधिकारी करें, उनकी समस्याओं का निदान करें और हर देशवासी को आज संकल्प लेने की जरूरत है. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि 135 करोड़ देश के नागरिकों का सीना सीना 56 इंच का हो गया है

'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा'मंत्री जेपीएस राठौर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बहुत आगे बढ़ गया है. जब मैं सन 2014 से पहले देश की कल्पना करता हूं तब देश में जिस प्रकार से आतंकी घटनाएं हुआ करती थी. आतंकवादी लाहौर और कराची में बैठकर योजना बनाते थे, कश्मीर के द्वारा घुसते थी और तय करते थे कि हमको दिल्ली में बम विस्फोट करना है. नागपुर और वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में करना है. आतंकवादी भारत में आकर बम विस्फोट करते थे जिसमे तमाम निर्दोष नागरिकों की जानें उस में जाती थी मुझे आज वह दृश्य याद है जब  कसाब नाम का आतंकी अपने तमाम साथियों के साथ मुंबई के रेलवे स्टेशन पर आता है और  गोलियां चलाता है जिसमें हमारे तमाम देश के नागरिक मारे जाते हैं लेकिन जब से मोदी जी ने नेतृत्व संभाला है आज पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि आंख उठाकर भी देख सकें. पाकिस्तान जो कभी धमकियां देता था हमारे पास परमाणु बम है आज पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई है.

ये भी पढ़ें:-

Independence Day 2022: CM योगी बोले- हम सबका साथ, सबका विकास की भावना से आगे बढ़े, यहां पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें

Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस में बदले सांसद महेश शर्मा के सुर, अब बोले- उनके परिवार के प्रति मेरी सहानूभुति