Gonda News: गोंडा की कैसरगंज सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर एक दलित लड़की द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व सांसद ने चंद्रशेखर आजाद पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए. दलित बेटी की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे सामने लाया जाना चाहिए.
पूर्व सांसद ने कहा कि "जनवरी 2023 में जब कुछ बच्चों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे, तो इन्हीं सांसद (चंद्रशेखर आज़ाद) ने कहा था कि अगर समाज इजाजत देगा तो वह मुझे खुद घसीटकर बाहर निकालेंगे. आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं- मेरे मामले में एफआईआर दर्ज हुई और मैं न्यायपालिका का सामना कर रहा हूं. सच सामने आएगा. तब भी मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं अपनी जान दे दूंगा.
क्या मीडिया के सामने आएंगे चंद्रशेखर- बृजभूषण शरण सिंहउन्होंने कहा कि, "अब मैं नगीना सांसद से पूछना चाहता हूं- अब आपकी वो हिम्मत कहां है? तब जाट बेटियों की बात थी, अब दलित बेटी की बात है. क्या अब वह मीडिया के सामने बोलेंगे? उन्हें क्या कहना है? क्या उन्हें लड़की के आरोपों का जवाब नहीं देना चाहिए या नहीं?"
बृजभूषण ने चंद्रशेखर पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मामला जाट बेटियों का था तो वह खूब बोले, अब दलित बेटी की बात है तो वह खामोश हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब चंद्रशेखर मीडिया के सामने आकर जवाब देंगे. अब वह बताएं कि आरोपों पर उनका क्या पक्ष है. जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं.
"दलित बेटी की न दबे आवाज, हो कार्रवाई"बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. FIR दर्ज कर जांच कराई जाए और फिर जो सच्चाई निकले उस पर सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने कहा- मैं यह नहीं कह रहा कि किसी को फांसी पर लटका दिया जाए, लेकिन सवाल उठाना जरूरी है. ये बेटी वंचित समाज से आती है, उसकी आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी है.
...तो अब मच जाता तूफानबृजभूषण सिंह ने कहा कि, अगर यह लड़की दूसरे समुदाय से होती, तो अब तक सोशल मीडिया और तमाम मंचों पर तूफान मच चुका होता. मगर आज इसलिए चुप्पी है क्योंकि वह भी उसी समाज से है जो पहले से दबा-कुचला माना जाता है. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, किसान नेताओं, ममता बनर्जी, सहित कई विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया है और कहा कि आज ये सब मौन क्यों हैं.
ये भी पढ़ें: 'जितना पसीना बहेगा जीवन में...', नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को सीएम योगी ने दी खास सलाह