Brij Bhushan Sharan Singh On Caste Census: पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर बयान देते हुए कहा कि जातीय जनगणना नए विवादों को जन्म दे रही है. भगवान श्री कृष्णा और भगवान विष्णु अपनी जाति बताते हैं तो इसको लेकर विवाद खड़े होंगे, क्योंकि कि जैसे भगवान श्रीकृष्ण द्वापर युग में अवतरित हुए थे, वे यदुवंशी थे. अगर यदुवंशी भगवान विष्णु के वंशज हैं तो फिर उन्हें पिछड़ा वर्ग क्यों माना जा रहा है? इस तरह के सवाल और विवाद जातिगत जनगणना के दौरान लगातार उठेंगे और आगे नए विवाद को जन्म देंगे. 

Continues below advertisement

कर्नाटक सरकार द्वारा 90 दिनों के भीतर जाति जनगणना कराने के कदम पर पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह कहते हैं, "इससे नए विवाद पैदा होंगे. इसके पीछे असली मंशा क्या है? यह मांग मूल रूप से विपक्ष की ओर से आई थी और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया. अब जब जाति जनगणना शुरू हो गई है, तो यह पहले से ही नए विवादों को जन्म दे रही है.

'जातीय जनगणना से पैदा होंगे विवाद'बृज भूषण शरण सिंह ने कर्नाटक में जनगणना पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, "यदि ऐसा किया गया तो कई सवाल उठेंगे, जैसे कि प्रत्येक जाति में कितनी उपजातियां हैं? यह काम पहले ब्रिटिश काल में किया गया था, तो अब इसे फिर से करने के पीछे क्या मजबूरी या इरादा था? इससे देश को कोई लाभ होगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे नए विवाद अवश्य पैदा होंगे."

Continues below advertisement

बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "जातिगत जनगणना की मांग विपक्ष ने की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. लेकिन जैसे-जैसे जनगणना आगे बढ़ रही है, नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज को पिछड़ा वर्ग माना जाता है, जबकि गुजरात में वे अगड़ी जाति में आते हैं. उड़ीसा और बंगाल में यही समाज अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की मांग कर रहा है.

पवन खेड़ा के बयान पर दी प्रतिक्रियाकांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा हाल की घटनाओं को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "घटना बहुत बड़ी है, लेकिन यह दुनिया की पहली घटना नहीं है. पवन खेड़ा किस आधार पर यह सब कह रहे हैं, ये वही जानें. सरकार सुरक्षा पर काम कर रही है और मंत्री मौके पर भी पहुंचे."

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, शांति पाठ का किया आयोजन