Gonda News Today: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने वाले कथित जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 78 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया था. पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र का गोविंदपारा गांव के रहने वाले अरविंद मिश्रा को आकाश अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने जमीन बेची. इसके बदले में आकाश अग्रवाल ने अरविंद मिश्रा से 48 लाख रुपये, 20 लाख रुपये चेक से और लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिए.
बहाने बनाकर आरोपी फरारपैसे मिलने के बाद आरोपी आकाश अग्रवाल ने पीड़ित अरविंद मिश्रा के साथ जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए कागजात तैयार करवाये. इस दौरान आरोपी आकाश अग्रवाल ने पीड़ित से कहा कि वह 48 लाख रुपये घर रख कर आ रहा है, इसके बाद रजिस्ट्री ऑफिस चल कर रजिस्ट्री करेगा.
हालांकि घंटों बीत जाने के बावजूद आरोपी आकाश अग्रवाल पीड़ित अरविंद मिश्रा को जमीन का बैनामा कराने के लिए नहीं पहुंचा. पीड़ित 4 से 5 दिन प्रयास करता है, लेकिन इसके बावजूद जालसाज आकाश अग्रवाल ने जमीन नहीं दी, तो पीड़ित ने आईजी देवी पाटन मंडल से शिकायत कर दी. आईजी ने पूरे मामले में गोंडा एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आईजी के पर आदेश हुई कार्रवाईएसपी ने पूरे मामले में जांच कराई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी आकाश अग्रवाल के खिलाफ पीड़ित के तहरीर पर नगर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जहां आज बड़गांव चौकी इंचार्ज विपुल कुमार पांडेय ने कांस्टेबल संदीप कुमार के साथ में मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
आरोपी आकाश अग्रवाल के खिलाफ गोंडा जिले में तीन मुकदमे दर्ज हैं. पीड़ित अरविंद मिश्रा ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, इसी तरीके से यह लोगों से पैसा लेकर के जमीन नहीं देते हैं और पूरा पैसा हड़प लेते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इन लोगों ने काफी परेशान किया. ऐसे में मैं चाहता हूं पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, जिससे हमारी जमीन मिल जाए या हमारे पैसे मिल जाएं.
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जवादी अरविंद मिश्रा की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी आकाश अग्रवाल ने अपनी जमीन बेचने के बदले 48 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये चेक से और 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से (कुल 78 लाख रुपये) लिए थे. इसके बाद विक्रय विलेख पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए, लेकिन रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंचा. काफी समय बीतने के बाद भी वह जानबूझकर रजिस्ट्री ऑफिस नहीं गया, जिससे पीड़ित को पैसों की हेराफेरी का डर सताने लगा.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अरविंद मिश्रा ने आरोपी आकाश अग्रवाल के खिलाफ आईजी से शिकायत की. जांच के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आकाश अग्रवाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. आज थाना कोतवाली नगर पुलिस ने नामजद अभियुक्त आकाश अग्रवाल को लखनऊ मार्ग निकट के गोंडा कचहरी से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'दूध में से मक्खी की तरह...' चंद्रशेखर आजाद ने संभल सीओ अनुज चौधरी को दे डाली ये नसीहत