Gonda News: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के भतीजे सुमित सिंह व आठ अन्य के खिलाफ गोंडा शहर कोतवाली थाने में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने कथित रूप से सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और गोंडा नगरपालिका बोर्ड से संबंधित नजूल भूमि खरीदी.

तीन एकड़ जमीन गोंडा जिलाधिकारी के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है. गोंडा नगर पालिका बोर्ड के नजूल इंस्पेक्टर की शिकायत पर जालसाजी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पिछले महीने जिला प्रशासन ने इस जमीन पर बुलडोजर चलाकर बनाई गई चारदीवारी को गिरा दिया था.

बृजभूषण शरण सिंह भी विवादों में रहे हैंबता दें कि इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इससे पहले भी उनका राजनीतिक करियर काफी विवादों में रहा है.

UP Politics: यूपी की राजनीति में भूचाल ला सकता है केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान, अखिलेश यादव का किया समर्थन!

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 1988 में की थी. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह 1991 में पहली बार कैसरगंज से सांसद बने थे. तब उन्होंने मनकापुर राजघराने के वर्चस्व को खत्म किया था. वहीं 1999 में चुनाव लड़े और फिर जीत दर्ज की. 1999 से लेकर 2019 तक ये हर चुनाव जीतते आए हैं. बीजेपी में आने से पहले वे कॉलेज के दिनों में छात्र संघ का भी चुनाव लड़े और अध्यक्ष बने थे. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर पहली बार बृज भूषण सिंह 2011 में चुने गए थे. इसके बाद से 2019 में तीसरी बार वे अध्यक्ष चुने गए. सांसद बृजभूषण शरण की गिनती हिंदूवादी छवि वाले प्रखर नेताओं में होती है.