गोंडा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कर्नलगंज व तरबगंज विधानसभा में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

वहीं मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ओवैसी और ऐसे लोग जो हमेशा राष्ट्र विरोधी बात करते रहते है उनको भारत की जनता ने कई बार जवाब दिया है. और उसी का परिणाम है कि आज मोदी जी का नाम पूरी दुनिया के अंदर चल रहा है.

2022 भी हम लोग जीतेंगे

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत चतुर्थ विकास कर रहा है. विकास करते हुए आगे बढ़ा इसीलिए लगातार वर्ष 2014 से लेकर अब तक सारे चुनाव हम लोग जीत रहे हैं. अब 2022 भी हम लोग जीतेंगे. वहीं एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के कृष्ण भक्ति दिखाए जाने पर मंत्री ने कहा कि दिखाने वाले दांत अलग है और खाने वाले दांत अलग हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, उनके सांसद ने किस तरीके का टिप्पणी किया है तालिबान को लेकर के आप लोगों ने देखा है. वहीं जिस तरीके से तालिबान को लेकर भारत के कुछ लोग बयान बाजी कर रहे हैं उन पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा जिस तरीके से लोग बात कर रहे हैं ये बात पूरे देश के लोगों की समझ से परे है.

सुरक्षा सबसे बड़ी हमारी प्राथमिकता है

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाए जाने को लेकर कहा कि देवबंद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश और देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. जिसके लिए जहां जरूरत पड़ेगी वहां पर सेंटर बनाया जाएगा और सुरक्षा सबसे बड़ी हमारी प्राथमिकता है.

वहीं ओवैसी द्वारा एटीएस कमांडो सेंटर बनाकर मुस्लिम महिलाओं को डराने के बयान पर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि यहां सबका साथ सबका विकास की दृष्टि से हम काम करते हैं. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और प्रधानमंत्री जी का यह नारा नहीं बल्कि मूल मंत्र है. उसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है.

हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत रही है

वहीं बीएसपी द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन किए जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी समाज को लेकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और उत्तर प्रदेश की संपूर्ण हर समाज और जाति बिरादरी के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि, चाहे उपचुनाव हो चाहे सामान्य चुनाव हो हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और आगे 2022 में भी जीतेगी.

यह भी पढ़ें.

Maharashtra News: गडकरी की चिट्ठी पर सीएम ठाकरे बोले- आप बहुत मीठी बात करते हैं लेकिन कठोर तरीके से लिखते हैं