Gonda Bulldozer Action: गोंडा जिले में एक बार फिर से आज अवैध अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा है. तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए एक दर्जन से अधिक मकानों को बुलडोजर के माध्यम से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़कर के अवैध अतिक्रमण हटाया गया. नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर के एक दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस दी गई थी. लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद लोगों द्वारा अवैध आक्रमण नहीं हटाया गया था. जिसके चलते आज जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से कार्यवाही की गई.


दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज काशीराम कॉलोनी के पास स्थित सरकारी गुरु तालाब की 460.75 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके मकान का निर्माण कर लिया गया था और कुछ लोगों द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा था. सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गोंडा नगर पालिका परिषद द्वारा कई बार नोटिस दी गई थी. लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था. 


एक दर्जन से अधिक बनाए गए मकानों को तोड़ा


गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर और गोंडा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा को बुलडोजर के माध्यम से अवैध आक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. आज भारी संख्या में नगर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बुलडोजर के माध्यम से एक दर्जन से अधिक बनाए गए मकानों को तोड़ करके हटाया. जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. 


निर्माण करते वक्त भी दी थी चेतावनी


गोंडा सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर ने बताया कि गोंडा शहर में इमामबाड़े के पास स्थित यह गुरु तालाब है. तालाब की जमीन पर लगभग 12 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और मकान बना लिए हैं. 460 वर्ग मीटर से ज्यादा की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था. आज बुलडोजर के माध्यम से कार्यवाही करते हुए इसको हटाया गया. पिछले 6 महीने से इन लोगों को नोटिस दिए जा रहे थे. लेकिन यह लोग नहीं हटा रहे थे. जब ये लोग निर्माण कर रहे थे तब भी इन लोगों को गोंडा नगर पालिका परिषद द्वारा रोका गया था. लेकिन इन्होंने चोरी छुपे अवैध रूप से निर्माण कर लिए थे. जहां कहीं भी तालाब या अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है वहां की भी जांच करा करके कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: कांग्रेस के इनकार के बीच अजय राय ने दिया 'सबके राम' का नारा, सोनिया की फोटो के साथ लिखा- चलो अयोध्या धाम