UP Crime News: गोंडा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी गर्दन पर चाकू मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सनसनीखेज घटना तरबगंज क्षेत्र के डलाई पुरवा की है. चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजकुमार पत्नी को लेने ससुराल सिसवा ग्राम पंचायत के डलाई पुरवा आया था. पत्नी रिश्तेदारी के शादी समारोह में शामिल होने गई थी. ससुराल में पत्नी को नहीं पाकर पति आग बबूला हो गया. पति रिश्तेदारी में गई पत्नी को लाने चला गया.
मायके गई पत्नी की हथियार से हत्या
मायके चलने के मामूली विवाद में आक्रोशित पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर खुद को भी घायल कर लिया. इलाज के लिए घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल पति को प्राथमिक इलाज के बाद रात में लखनऊ रेफर किया गया. परिजनों के नहीं आने पर डॉक्टर जिला अस्पताल में इलाज करने लगे. पिता ने बताया कि पत्नी को ससुराल लेने गया था. पत्नी के नहीं मिलने पर रिश्तेदारी में चला गया.
पति ने भी की जान देने की कोशिश
रिश्तेदारी में घरवालों ने बेटे के साथ मारपीट की. राजकुमार ने बड़ी बेटी को फोन पर बताया. बड़ी बेटी से घटना की जानकारी प्राप्त हुई. 4 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या करने के बाद पति ने खुद को भी घायल कर लिया है. पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मायके वालों से दोनों में विवाद का कारण जानने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि पति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी थी.
UP Crime: युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, लोन चुकाने का था भारी दबाव, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा