UP Assembly Election 2022: गोंडा में राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है और अब मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं. गोंडा (Gonda) के गौरा विधानसभा में 22 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कार्यक्रम है जिसके तहत तैयारियां चल रही हैं. गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है और बीजेपी फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.


पूरे अवध में बीजेपी जीत रही-सांसद
बीजेपी सांसद ने सपा गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), जयंत चौधरी और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन से कुछ नहीं होने वाला है. गठबंधन तो फिर से मायावती के साथ हुआ था क्या हुआ. गठबंधन 3 का नुकसान होने वाला है. देवीपाटन मंडल ही नहीं पूरी अवध क्षेत्र में बीजेपी जीत रही है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है जिसको देखने के लिए जनता उत्साहित है. बीजेपी सरकार ने धरातल पर काम किया है.


बीजेपी की सरकार बनेगी-सांसद
सांसद ने कहा कि, हम लोगों की सरकार बनेगी इसमें कोई दो राय नहीं है. इनलोगों को गलतफहमी है इसलिए अपनी अपनी तरह से बातें कर रहे हैं. पिछली बार भी लोग तमाम तरह की अटकलें लगा रहे थे लेकिन जब रिजल्ट आया तो सब आश्चर्यचकित थे. हम लोगों को पता है कि जनता के मन में क्या है क्योंकि हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.  आप लोग चिंता ना कीजिए. बहुत ही अच्छे वोटों से यूपी में सरकार बनने वाली है.


अखिलेश-मायावती गठबंधन का क्या हुआ-सांसद
सांसद ने कहा, अखिलेश यादव और मायावती का गठबंधन तो पहले भी हो चुका है. उसमें क्या हुआ था. गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. जनता देख रही है कि हमने विकास किया है. समाज को आगे ले जाने का काम किया है. किसान को आगे ले जाने का काम किया है. राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया है. गठबंधन हो या ना हो उससे कोई मतलब नहीं है. गठबंधन होने से इनका (सपा) नुकसान होने वाला है. हमारी सारी सीटें निकल रही हैं.


ये भी पढ़ें:


UP-Punjab Election 2022 Voting LIVE: दोपहर एक बजे तक यूपी में 35.88% और पंजाब में 34.10% हुआ मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज नेता


UP Election: वोटिंग के दौरान कारोबारी ने विधायक से पोस्टर लगाकार मांगा अपना हक, पांच सालों से लंबित है 80,000 रुपये का बकाया