Gonda News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को विपक्ष की तुलना टुकड़े-टुकड़े गैंग से करते हुए जोरदार हमला बोला. बृजभूषण शरण सिंह नवाबगंज में महाराजा दिलीप और नंदिनी नगर गौ माता के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया और नंदिनी नगर हेलीपैड का उद्घाटन किया. साथ ही 20वीं मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए 35 जिलों के प्रथम स्थान पाने वाले 27 मेधावियों को मोटरसाइकिल, स्कूटी और मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


ये मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर हर साल कराई जाती है और इस साल भी कराई गई थी. जिसमें 35 जिलों के हजारों बच्चे शामिल हुए थे. इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस समय उस तरीके से राजनीति कर रहा है, जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी के लीडर और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लीडर करते हैं. 


राम मंदिर पर बयानबाजी को लेकर विपक्ष पर निशाना


उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बयानबाजी की जा रही है. जिसको भी परेशानी हो वह शर्म करें. कलयुग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रेता युग ला दिया है. 22 तारीख को त्रेता युग यहां पर धरती पर आने वाला है. ये सृष्टि की उत्पत्ति ब्रह्मा से मानी जाती है. पहले सतयुग का नंबर आता है फिर त्रेता का नंबर आता है फिर द्वापर का नंबर आता है और फिर कलयुग का नंबर आता है.


बीजेपी सांसद ने कहा कि कलयुग तो वैसे अभी कई हजार वर्ष है और अभी तो केवल 5000 वर्ष पूरे हुए हैं लेकिन हम यह कह सकते हैं कलयुग और त्रेता युग की जो दूरी थी उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है. 22 जनवरी जैसे-जैसे निकट आ रहा है हम कलयुग से त्रेता युग में पहुंच रहे हैं ऐसा माहौल देश के अंदर बना हुआ है.


संजय सिंह भी बधाई देने पहुंचे


बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बधाई देने पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि हमारे सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष का जन्मदिन है. कुश्ती फेडरेशन भंग नहीं हुआ है, ये कौन कह रहा है कि भंग कर दी गई है. केवल एक्टिविटी पर रोक लगाई गई है. हम अपना काम कर रहे हैं और काम करेंगे. हमने चैंपियनशिप करने की घोषणा की है तो चैंपियनशिप होगी, अभी सदस्यता खत्म को नहीं किया गया है केवल एक्टिविटी पर रोक लगाई है. 


साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के लिए कही ये बात


संजय सिंह ने कहा कि एडहॉक कमेटी बनाई गई है उसको हम नहीं मानते. बजरंग पूनिया और आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों की वजह से छोटे पहलवानों को नुकसान हो रहा है. जूनियर पहलवान खुद ही बता रहे हैं किसकी वजह से नुकसान हो रहा है. हमारा देश लोकतंत्र का देश है. लाठीतंत्र से नहीं चलता है. साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया अपने मन के मालिक हैं. कुछ भी आरोप लगा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Varanasi News: बनारस में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर प्रशासन सख्त, दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम