Gonda Anti Encroachment News Today: उत्तर प्रदेश में अपराधियों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर समय-समय पर गरज रहा है. सीएम योगी सरकार की प्रशासन गोंडा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई कर रही है. अब गोंडा उतरौला मार्ग पर बने नेहरू स्टेडियम गेट के सामने अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण कार्यों पर सीए योगी का बुलडोजर गरजा है और उन पर कार्रवाई की गई है.


जिलाधिकारी ने दो दिन पहले राजस्व विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था, जिसके तहत आज यानी सोमवार (1 अप्रैल) को राजेश टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गेट के सामने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बीते दो दिन पहले उपजिलाधिकारी सदर के अध्यक्षता में कमेटी गठित कर तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटवाने के सख्त निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नायब सदर तहसीलदार अनुराग पांडे के नेतृत्व में राजस्व टीम और जिला प्रशासन की तरफ से बुलडोजर के माध्यम से कार्यवाही की गई है.


अतिक्रमणकारियों पर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर


गोंडा जिले में नेहरू स्टेडियम गेट के सामने अवैध रूप से स्टेडियम की जमीन पर कब्जा करके अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की तरफ से बुलडोजर के माध्यम से कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया है. दरअसल अवैध अतिक्रमणकारियों की तरफ से स्टेडियम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके गेट के सामने अवैध निर्माण करके दुकानों का निर्माण कर लिया गया था. जिससे नेहरू स्टेडियम गेट के पास निर्माण होने में काफी दिक्कतें हो रही थी.


इन सभी अवैध अतिक्रमणकारियों को नेहरू स्टेडियम के गेट से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर के चेतावनी और नोटिस भी दी गई थी, लेकिन यह लोग अवैध आक्रमण नहीं हटा रहे थे. गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बीते दो दिन पहले उपजिलाधिकारी सदर के अध्यक्षता में कमेटी गठित कर तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटवाने के सख्त निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नायब सदर तहसीलदार अनुराग पांडे के नेतृत्व में राजस्व टीम और जिला प्रशासन की तरफ से बुलडोजर के माध्यम से कार्यवाही की गई है.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, पूरे परिवार से की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर