✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Holi 2024: गोंडा में होली पर प्रशासन अलर्ट, मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कृष्णा कुमार   |  24 Mar 2024 02:07 PM (IST)

UP News: गोंडा जिले में होली त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिले में 2 लाख तक के खाद्य पदार्थों को सीज कराया गया है.

होली के पहले गोंडा में खाघ प्रशासन विभाग ने 2 लाख तक की साम्रगी सीज की

Gonda News: गोंडा जिले में होली त्यौहार को लेकर के गोंडा का खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिले में एक अभियान चलाकर के मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख रुपए के खाद्य पदार्थों को सीज या नष्ट कराया गया है. साथ ही जिले के चारों तहसीलों में अभियान चला करके अब तक 28 नमूने लिए गए हैं. सभी नमूनों को सीज करते हुए जांच के लिए भेजा गया है. वहीं कई खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह पूरी कार्यवाही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह और जिला अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्रा के नेतृत्व में की गई है. लगातार खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पूरे जिले में चला करके लगातार कार्यवाही की जा रही है. होली त्यौहार को लेकर के जिन खाद्य पदार्थों की जांच करके उन पर निगरानी रखी जानी थी उन पर निगरानी रखते हुए जांच करके कार्रवाई की जा रही है. जिले के चारों तहसीलों में अभियान चला करके नमूने लेते हुए कार्यवाही की गई है.

2 लाख के खाद्य पदार्थों को किया गया सीजजिला अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्रा ने बताया कि गोंडा जिले में होली त्यौहार को लेकर के एक विशेष अभियान चला करके सोमवार से अब तक 28 नमूने लिए गए हैं. जिसमें खोया, मिठाई, बेसन पापड़ी के नमूने हैं जो संदेह होने पर जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक लगभग 2 लाख रुपए के खाद्य पदार्थों को सीज और नष्ट कराया गया. 150 किलो खोया 35000 रुपए का नष्ट कराया गया है. 82500 रुपए का 27 कुंटल मैदा सीज किया गया है. एडबिल ऑयल,सरसों का तेल और सूजी को भी सीज किया गया है. लगभग 200000 के खाद्य पदार्थों को जब्त या नष्ट कराया गया है. 

ये भी बढ़ें: Holi 2024: बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला, Video वायरल, FIR दर्ज

 

Published at: 24 Mar 2024 02:07 PM (IST)
Tags: Gonda News UP News Holi 2024
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Holi 2024: गोंडा में होली पर प्रशासन अलर्ट, मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.