Kanpur News Today: कानपुर सेंट्रल स्टेशन का शुमार देश के सबसे व्यस्त स्टेशन में किया जाता है. यहां से अमूमन हर शहर के लिए रेल सेवा उपलब्ध है और हर रोज यहां से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाल ही में बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था शुरू की गई है.  

इस गोल्फ कार्ट से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक हादसा हो गया, जब ड्राइवर की लापरवाही की वजह से अचानक गोल्फ कार्ट प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर उलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. गनीमत थी कि हादसे के समय कार्ट पर बैठी सवारियां उतर चुकी थी.

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा!जिस वक्त गोल्फ कार्ट ट्रैक पर पलटी, उसके बाद एक ट्रेन ट्रैक पर आ गई. हादसे के बाद रेल कर्मियों ने आनन फानन में कार्ट को ट्रैक से हटा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोल्फ कार्ट चलाने वाले ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ. अगर ट्रेन आने के दौरान यह हादसा होता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी, जिसकी भरपाई करना नामुमकिन था. 

इस घटना के बाद कानपुर सेंट्रल के अधिकारी अलर्ट हो गए. भविष्य में इस तरह की घटना से बचने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेल प्रबंधक ने गोल्फ कार्ट सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. वर्तमान में सभी गोल्फ कार्ट स्टेशन के प्लेफॉर्म पर खड़े हैं. 

घटना की वीडियो वायरलकानपुर सेंट्रल स्टेशन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट को रेलवे ट्रैक पलटी हुई दिखाई पड़ रही है. जिसे कई लोग धक्का देकर दोबारा प्लेटफॉर्म पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. गनीमत रही कि घटना के समय बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री गोल्फ कार्ट से उतर चुके थे.

इस संबंध में कानपुर सेंट्रल के अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बड़ी घटना होने से टल गई. प्लेटफार्म पर मौजूद कई यात्रियों ने बताया कि गोल्फ कार्ट ड्राइवर बहुत ही लापरवाही से ड्राइव करते हैं. फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस सेवा पर पूरी तरह से रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ के ट्रैफिक से शहर में त्राहिमाम, अखिलेश यादव बोले- 'सरकार के मंत्री नदारद'