Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अगले दो सालों के अंदर राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश जुटाने के लक्ष्य के साथ ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस समिट का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश के लिए 'ड्रीम डेस्टिनेशन' के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 6वें नंबर से देश की नंबर दो अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट अगले साल जनवरी के महीने में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है. इस बार हमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य के साथ काम करना है. यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 'उत्तर प्रदेश की नई आकांक्षाओं' को बढ़ावा देगा.

सीएम ने ये जरूरी निर्देश

सीएम ने कहा कि यूके, यूएसए, कनाडा, यूएई, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, इजरायल, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, मॉरीशस, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करके यूपी के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए. हमें अपनी टीम इन देशों में भेजनी चाहिए, ताकि उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए औद्योगिक जगत में अनुकूल माहौल बनाया जा सके. 

सीएम ने निर्देश जारी किया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए राज्य स्तर पर एमओयू साइन किया जाए. इससे कम राशि के निवेश प्रस्तावों के लिए जिला स्तर पर एमओयू किया जाए. इस कार्य की निरंतर निगरानी और सुचारू क्रियान्वयन के लिए एक वेब पोर्टल बनाया जाए. 

सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल संचालन के लिए अलग से टीमें बनाई जाएं. सभी संबंधित विभाग इसको लेकर तैयारी शुरू कर दें. इसकी सतत निगरानी मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जानी चाहिए. हमें भारत सरकार से संवाद स्थापित कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

Presidential Election 2022: सपा विधायक ने राष्ट्रपति चुनाव में की क्रॉस वोटिंग, NDA उम्मीदवार को दिया वोट, अब शिवपाल यादव से मिले

UP Politics: ओपी राजभर का तंज- अखिलेश यादव सिर्फ BJP का नाम लेकर जिंदा हैं, अब्बास अंसारी को लेकर कही ये बात