एबीपी गंगा, इटावा के बकेवर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती पर चाकुओ से ताबड़तोड़ हमला किया। उस हमले में युवती की हुई मौत और युवती के प्रेमी इस कदर घायल की उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वही घायल लड़के का कहना लड़की के भाई ने चार लोगो को बुलाकर उस लड़के और अपनी बहन को खूब पीटा साथ ही पुलिस और लड़की के घर वालो का आरोप कि लड़के ने की लड़की की हत्या। इटावा में थाना बकेवर क्षेत्र के इकघरा गांव में रहने वाली मधु दिवाकर गांव के ही लड़के पुष्पेन्द्र एक दुसरे से प्यार करते थे लेकिंन मधु और पुष्पेन्द्र में पुष्पेन्द्र दलित समाज से था जिसका विरोध मधु के परिवार के लोगो ने विरोध ज्यादा करना शुरू कर दिया कल रात अचानक मधु ओर पुष्पेंद्र अपने अपने घरों से गायब हो गये ओर जब दोनों मरणासन्न स्तिथ में गाँव के ही प्राइमरी स्कूल में मिले तो गाँव मे सन्नाटा छा गया घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने मृतका मधु के शव को कब्जे में लेकर घायल पुष्पेन्द्र को इलाज के सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया घटना के बाद पुष्पेन्द्र और मधु के परिजन एक दूसरे के परिवार पर हत्या करने आरोप लगाने लगे घायल पुष्पेंद्र ने खुद बताया कि मधु का भाई और इसके चार साथी ने ही यह काम को अंजाम दिया है। एसपी ग्रामीण रामबदन सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना कि थाना बकेवर क्षेत्र के इकघरा गांव में एक लड़की की हत्या हो गयी है और लड़का बेहोश पड़ा है यह दोनों लोग एक दूसरे से प्यार करते थे जिसका दोनों के परिजनों को पता था लेकिन अलग-अलग जाती से होने के कारण घर वाले विरोध करते थे तो देर रात प्रेमी पुष्पेन्द्र ने प्रेमिका मधु को गांव में ही बने प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग के अंदर जाकर पहले मधु की गला दबाकर हत्या कर दी बाद में खुद को चाकू मरकर जान देने का प्रयास किया लेकिन पुष्पेन्द्र की जान बच गयी है जिसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। मृतिका मधू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।