आगरा, एबीपी गंगा। सोशल मीडिया से लोगों का निजी जीवन भी प्रभावित होता है। एक ऐसा ही मामला आगरा से सामने आया है जहां व्हाट्सएप डीपी से युवक की ऐसी हकीकत सामने आई, जिसे जानकर प्रेमिका के होश उड़ गए।
प्रेमिका ने रविवार को युवक और उसके साढ़ू के खिलाफ न्यू आगरा थाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि युवक ने प्यार का नाटक किया। इसके बाद मंदिर में शादी भी की, जबकि वो पहले से शादीशुदा था। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, करवाचौथ पर प्रेमिका ने जिद की थी कि उसके साथ वाली फोटो व्हाट्सएप पर लगाओ। युवक ने पांच मिनट के लिए डीपी लगा ली। सगी साली की नजर डीपी पर पड़ गई तो उसने बहन को बता दिया। बात घर तक पहुंची तो बवाल हो गया जिसके बाद युवक ने प्रेमिका से दूरी बना ली। मामला आगे बढ़ा तो प्रेमिका थाने पहुंच गई और दुराचार का मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रेमिका का आरोप है कि युवक ने उससे पहली शादी की बात छिपाई थी।
आरोपी शख्स का नाम निरंजन और उसके साढ़ू का नाम रवि है। निरंजन का कपड़ों का व्यापार है। पीड़िता तीन नवंबर को थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि एक साल पहले निरंजन से मुलाकात हुई। उसने उसे बातों में फंसा लिया। शादी का झांसा दिया और उसके लिए किराए पर फ्लैट ले लिया। दिसंबर 2018 में उसके साथ मंदिर में शादी रचाई। वह कई बार गर्भवती हुई। आरोपी ने गर्भपात करा दिया। वर्तमान में वह दो माह की गर्भवती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, दुराचार, जान से मारने की धमकी और गर्भपात की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि झगड़ा करवाचौथ वाले दिन शुरू हुआ था। युवक ने प्रेमिका के साथ व्हाट्सएप पर डीपी लगाई थी जिसे असली साली ने देख ली और बहन को बता दिया। इसी के बाद घर में बवाल शुरू हो गया और अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।