Bareilly News: यूपी के बरेली में एक कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक अचानक कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. इस युवक के हाथ में एक बोतल भी थी, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था. जिसके बाद वो छत से कूदने की धमकी देने लगा. इसके बाद कॉलेज में छात्रों की भीड़ जमा हो गई और तमाम लोग वहां पहुंच गए. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद किसी तरह उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया. 


पुलिस ने जब युवक को नीचे उतारकर पूछताछ की तब कहीं जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सका कि आखिर ये युवक यहां किसलिए पहुंचा था और क्यों हंगामा कर रहा था. पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. युवक का नाम योगेश है और ये चकेरी थाना के क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले का रहने वाला है. 


गर्लफ्रेंड ने नंबर कर दिया था ब्लॉक


पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि स्कूल टाइम से ही उसका पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था. बारहवीं तक पढ़ाई के बाद योगेश ने पढ़ाई छोड़ दी और डेयरी के काम में लग गया, जबकि लड़की के पिता ने उसका एडमिशन फरीदपुर के फॉर्मेसी कॉलेज में करवा दिया, जिसके बाद वो बरेली आ गई और यहां से डी फॉर्मा करने लगी. कॉलेज में एडमिशन होने के बाद दोनों के बीच बातचीत कम हो गई. योगेश ने फोन किया तो गर्लफ्रेंड ने उठाया नहीं इसी बात पर वो नाराज हो गया और उसका गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया, जिसके बाद लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.


पेट्रोल लेकर कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक


गर्लफ्रेंड ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो योगेश उससे बात करने के लिए बरेली में उसके कॉलेज पहुंच गया, लेकिन लड़की ने फिर भी उससे बात नहीं की, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया और वो हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर उसके कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ गया. इसके बाद कॉलेज की छत से सुसाइड करने की धमकी देने लगा. उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और फिल्म शोले के वीरू की तरह छत से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया और छात्रों के साथ कॉलेज स्टाफ और टीचर्स भी इकट्ठा हो गए. 


योगेश कई घंटे कॉलेज की छत पर चढ़कर ये हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा, उसने कहा कि अगर उसकी गर्लफ्रेंड उससे बात नहीं करेगी तो वो आत्महत्या कर लेगा. इस बीच लड़की भी बुरी तरह डर गई और चीखने चिल्लाने लगी. कॉलेज स्टाफ ने उसे शांत किया और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा और युवक के परिजनों को जानकारी दे दी है. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: सावधान! उत्तराखंड में 24 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट