Ghazipur Suicide Case: गाजीपुर में बुधवार को 10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. 16 वर्षीय निक्की यादव करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के हॉर्टमनपुर इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ती थी. छात्रा के पिता कैलाश यादव ने प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि फादर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में लड़कियों के साथ डांस करते थे. विरोध करने पर फादर ने छात्रा ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 306 का मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक निक्की यादव हार्टमनपुर इंटर कॉलेज पढ़ने गई थी. उसी दौरान कॉलेज के स्टाफ का पिता को फोन आया कि निक्की की हालत खराब है. कॉलेज पहुंचने पर टीचर निजी डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए छात्रा को सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. आनन-फानन छात्रा को बाराचवर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. बाराचवर से मुहम्मदाबाद सीएचसी ले जाते समय बेटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पिता ने प्रिंसिपल पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

परिवार के लोग छात्रा का शव लेकर करीमुद्दीनपुर थाने पहुंचे. कैलाश यादव ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फादर फिलिक्स राज की वजह से बेटी ने जानलेवा कदम उठाया है. छात्रा की बहन ने बताया कि दीदी को बार-बार प्रिंसिपल क्लास के बाहर निकाल देते थे. स्कूल भी आने से मना कर दिया जाता था. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज, अब इस बड़े संगठन ने भी किया पहलवानों का समर्थन, कही ये बात