Ghosi Bypolls Results 2023: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि घोसी उपचुनाव का परिणाम आते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से जुड़ी पार्टियों के टूटकर विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस) से जुड़ने सिलसिला शुरू हो जाएगा.


सिंह ने यहां जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव से भाजपा की विदाई का बिगुल बज चुका है और 2024 में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है.


Ghosi Bypolls Result 2023 Live: बीजेपी और राजभर की जोड़ी मारेगी बाजी या सुधाकर सिंह पलटेंगे बाजी? थोड़ी देर में वोटों की गिनती


टूट जाएगा NDA- अवलेश सिंह
सिंह ने दावा किया कि घोसी उपचुनाव का नतीजा आते ही NDA के घटक दलों का टूट कर ‘I.N.D.I.A.’में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.


उन्होंने यह भी दावा किया कि 2024 में केन्द्र में ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में भी सत्ता परिवर्तन होगा, क्योंकि राज्य के सैकड़ों विधायक विपक्षी गठबंधन के सम्पर्क में हैं.


6 साल में चौथी बार चुनाव
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर समूचा विपक्ष एकजुट होगा. फिलहाल जो गैर-NDA दल ‘I.N.D.I.A.’ से अलग हैं, वो भी चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद विपक्षी गठबंधन के साथ आ जाएंगे.


घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है. इस सीट पर छह वर्ष में चौथी बार चुनाव हुए. घोसी उपचुनाव ऐसा चुनाव साबित होने वाला है, जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है.