UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने घोसी उपचुनाव (Ghosi Bypoll) में हार पर प्रतिक्रिया दी है. केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी घोषी उपचुनाव में हार की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि अतिविश्वास के कारण घोसी उपचुनाव हारे हैं और इसकी समीक्षा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हार को जीत में बदलने में देर नहीं लगेगी.


इस दौरान केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधा. केशव मौर्य ने कहा कि एक सीट जीतकर सपा गुब्बारे की तरह फूल गई है और जनता ही हवा निकालेगी. वहीं जी20 सम्मेलन पर भी डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जी20 के सफल आयोजन से पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है.


'विधानसभा उपचुनाव की तुलना लोकसभा से करना ठीक नहीं'


इससे पहले घोसी उपचुनाव में जीत को लोकसभा चुनाव से जोड़ने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा था कि विधानसभा उपचुनाव को लोकसभा से तुलना करना ठीक नहीं है. घोसी का चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय है. इसकी समीक्षा हो रही है. रही सहयोगी दलों की बात तो उनकी समीक्षा हमारा नेतृत्व करेगा. वही टिप्पणी कर सकते हैं.


'उपचुनावों में बीजेपी ने नहीं की है ज्यादा सफलता हासिल'


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद हमारी पार्टी ने उपचुनावों में ज्यादा सफलता हासिल नहीं की है. अगर 2018 में देखें तो बीजेपी गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद ने चुनाव जीता था. फूलपुर में नागेंद्र पटेल और कैराना में तब्बासुम ने चुनाव जीता था. बीजेपी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, 2019 के लोकसभा में इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने बहुत अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी. ऐसे ही 2022 में मैनपुरी और खतौली हार गए. देखा जाय तो उपचुनाव का ट्रैक बीजेपी के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन उसकी भरपाई मेन चुनाव में कर लेती है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: घोसी उपचुनाव में हार के बाद भी क्या मंत्री बनेंगे ओम प्रकाश राजभर? बोले- 'उनका कलेजा फट जाएगा'