UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अलग हुए बागी गुट ने घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) को सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के बैनर तले पर्चा दाखिल करवाकर अपना उम्मीदवार बनाया है. सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर (Mahendra Rajbhar) मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के बगल के रतनपुरा ब्लॉक के रहने वाले हैं. महेंद्र राजभर 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से महज 6000 वोटों से हारे थे.


सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी राजभर वोटों में अच्छी पकड़ रखती है क्योंकि यहां ओम प्रकाश राजभर के तब के जिलाध्यक्ष रहे रामजीत राजभर भी पार्टी से त्यागपत्र देकर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष बन चुके हैं. जमीनी स्तर पर गांव-गांव में इन नेताओं की काफी पकड़ है, ऐसे में यह राजभर वोटों को प्रभावित कर सकते हैं.


'ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय'


सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेता अपने लोगों को यह समझाने में लगे हुए हैं कि दारा सिंह चौहान भले ही चुनाव हार जाएं लेकिन ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय है, इस चुनाव से कोई सरकार बनने या बिगड़ने नहीं है. ऐसे में अपने बीच से और राजभर नेता निकलने चाहिए. यही समझा कर यह लोग एनडीए का चुनावी खेल बिगाड़ने पर लगे हुए हैं.


दारा सिंह चौहान और सुधाकर सिंह से होगा मुकाबला


बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है. घोसी सीट पर होने वासे उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी. इस उपचुनाव के परिणाम 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Ayodhya News: रामलला के पुजारियों और सेवादारों को बड़ा तोहफा, मिलेंगी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं