Ghosi By Election Results 2023: यूपी के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जा रही है. अब तक छह राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. जिसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) लगातार आगे चल रहे हैं. छठवें राउंड की मतगणना में अब तक सुधाकर सिंह के पक्ष में 22785 वोट आए हैं जबकि भाजपा (BJP) के दारा सिंह (Dara Singh Chauhan) उनसे काफी पीछे चल रहे हैं. दारा सिंह चौहान को अब तक 14228 मिले हैं. इस तरह से सुधाकर सिंह 8557 वोटों से आगे चल रहे हैं.


सपा के दारा सिंह लगातार पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए हैं. पहले राउंड की काउंटिंग में उन्होंने 172 वोटों की बढ़त बनाई, जिसके बाद हर राउंड के साथ बीजेपी और सपा के बीच वोटों का अंतर बढ़ता जा रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही मतगणना केंद्र पर सपा कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता अब धीरे-धीरे गायब होना शुरू हो गए हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान मतगणना केंद्र तक नहीं गए, जिसके बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 


सुधाकर सिंह ने किया जीत का दावा


सपा प्रत्याशी ने अब तक करीब सात हजार वोटों की बढ़त बनाई हुई है. घोसी में कुल 34 राउंड की काउंटिंग होनी है, जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए केंद्र पर 14 टेबल बनाई गई है. इसके साथ ही 19 टीमें मतगणना में जुटी हुई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह मतगणना से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा कि घोसी की जनता सपा के साथ है. घोसी में सपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि जो हम पहले से कहते आ रहे हैं आज नतीजे भी वहीं आएंगे.