Ghosi By Election 2023 Results: घोसी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, पहले चार राउंड की काउंटिंग में सपा के सुधाकर सिंह लगातार आगे चल रहे हैं, अब तक सपा ने बीजेपी पर 4067 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के सुधाकर सिंह के पक्ष में अब तक 14286 वोट पड़े. दूसरे नंबर पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान है. दारा सिंह को 10219 वोट मिले हैं. सपा पहले राउंड से ही आगे चल रहे हैं, जिसे लेकर अब सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि घोसी की जनता सपा के साथ है, और जीत सुधाकर सिंह की ही होगी,


सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि बीजेपी ने घोसी में सारे प्रपंच किए, सत्ता का दुरुपयोग किया लेकिन घोसी की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा, "घोसी उपचुनाव में बीजेपी की सरकार ने सारे प्रपंच रचने के काम किए. उन्होंने जिस तरह से शासन प्रशासन का दुरुपयोग किया शराब और पैसे बांटने का काम किया ये किसी से छुपा नहीं है. लेकिन इसके बावजूद घोसी की जनता ने जैसे 2022 के चुनाव सपा के पक्ष में मतदान किया था, मुझे लगता है कि उपचुनाव में भी घोसी की जनता ने सपा के पक्ष में अपना जनादेश दिया है, जो अभी साफ हो जाएगा'



घोसी उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग हो रही है. इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच काफी कड़ा मुकाबला है. हालांकि अब तक चार राउंड की काउंटिंग में सपा के सुधाकर सिंह लगातार बढ़ बनाए हुए हैं. पहले राउंड में दोनों के बीच सिर्फ 172 वोटों का अंतर था, लेकिन दूसरा राउंड आते-आते ये अंतर एक हजार से भी ऊपर हो गया और चौथे राउंड तक बीजेपी और सपा के बीच 4 से ज्यादा वोटों का अंतर है. सुधाकर सिंह सुबह से ही मतगणना केंद्र पर पहुंचे हुए हैं, हालांकि हैरानी की बात है कि बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान मतगणना शुरू होने के 3 घंटे बाद भी यहां पर नहीं पहुंचे. 


घोसी उपचुनाव को 2024 से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव में जिस भी पार्टी की जीत होगी, उसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा. इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और वो आगामी चुनाव के लिए और भी ज्यादा जोश के साथ तैयारी करेंगे.