Illegal Mining in Ghazipur: गाजीपुर में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. अवैध रूप से मिट्टी खनन पर रोक लगाने का जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन सख्त है. उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद को करवानिया डेरा स्थित एक खेत में जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी खनन की शिकायत मिली. शिकायत पर हरकत में आए एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद दल बल के साथ धावा बोलने मौके पर पहुंच गए.

प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप

शिकायतकर्ता के बताए गए स्थान पर जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था और आठ ट्रैक्टर खनन के बाद मिट्टी की ढुलाई में लगे थे. चारों तरफ से की गई पुलिस की घेराबंदी में एक जेसीबी और छह ट्रैक्टर को पकड़ा गया जबकि दो ट्रैक्टर भागने में कामयाब हो गए. जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर को पुलिस चौकी सेवराई लाया गया. खनन विभाग को मामले की सूचना दी गई. जेसीबी और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाया गया.

CM योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद आई दिनेश खटीक की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

अवैध खनन में लगे छह ट्रैक्टर और जेसीबी बरामद

उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद ने बताया कि खनन की शिकायत मिलने के बाद गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक और सेवराई पुलिस चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ मौके पर गया. देखा कि खनन माफिया अवैध रूप से खनन में लगे हुए थे. चारों तरफ से पुलिस की घेराबंदी कर खनन माफियाओं को पकड़ने का प्रयास किया गया. एक जेसीबी और छह ट्रैक्टर को मौके से बरामद हो गया जबकि दो ट्रैक्टर भागने में सफल रहे.  उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

UP News: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को BJP का डर दिखाकर वोट हासिल करती है सपा