UP News: बीजेपी देशभर में जहां तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाल रही है वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) यूपी के पूर्वांचल हिस्से में पदयात्रा निकाली. इसने पूर्वांचल को केंद्र में रखकर 'देश बचाओ देश बनाओ' पदयात्रा निकाली. सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर कभी जिसे अपना गढ़ कहते है आज वहां समाजवादी पार्टी जमीन पर मौजूद है. गाजीपुर (Ghazipur)  में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रामगोविंद चौधरी (Ram Govind Chaudhary) ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. 

 

जनता को जगाना चाहते हैं - रामगोविंद चौधरी

यात्रा के जरिए समाजवादी पार्टी का मकसद जनता से संपर्क साधना है. इस दौरान पार्टी नेताओं जबरदस्त जोश था. वहीं रामगोविंद चौधरी ने इस दौरान एबीपी गंगा से बातचीत की और कहा कि पार्टी जनता को जगाने का काम करेगी. इस दौरान रामगोविंद चौधरी जहां ओपी राजभर पर बात करने से बचते नजर आए तो वहीं बीजेपी पर निशाना साधा.आपको बता दें कि इस यात्रा में युवा जोश के विधायक और अफजाल अंसारी के बेटे मन्नू अंसारी भी मौजूद थे. सपा महिला नेता जूही सिंह ने यात्रा को जागरूकता करार दिया और श्रीकांत त्यागी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उल्लेखनीय है कि नोएडा की एक सोसायटी में महिला से अभद्रता करने और अवैध निर्माण के सिलसिले में श्रीकांत त्यागी को अरेस्ट किया जा चुका है.

 


 

ओपी राजभर के गढ़ में पदयात्रा

ओपी राजभर के एसी वाले बयान के बाद सपा उन्हीं के गढ़ में अपनी पार्टी की नीतियों से जनता को रूबरू करेगी. दरअसल, राजभर ने लोकसभा उपचुनाव के दौरान अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि वह एसी कमरों से बाहर निकलकर जनता के बीच पहुंचे तभी उन्हें समर्थन मिलेगा. इसके बाद से वह लगातार अखिलेश पर हमला कर रहे थे और आखिरकार सपा ने उन्हें चिट्ठी भेजकर दो-टूक शब्दों में कह दिया कि उन्हें जहां सम्मान मिलता है वह जाने के लिए स्वतंत्र है. 

 

ये भी पढ़ें -