✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार को बताया भू माफिया, सीएम योगी पर लगाए गंभीर आरोप

अनिल कुमार   |  13 Jan 2025 03:09 PM (IST)

UP News: हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं होने पर अफजाल अंसारी ने योगी सरकार और योगी को जिम्मेदार बताया. भूमि लूटने वाले को भूमाफिया कहते हैं. यह जो वर्तमान में तंत्र है, इससे बड़ा कोई भूमि माफिया नहीं है.

अफजाल अंसारी (फाइल फोटो)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा आरोप लगाया है. सांसद अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भू-माफिया बताया है. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व प्रवर्तक की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग और प्रशासन पर भी उन्होंने आरोप लगाया है.

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व प्रवर्तक को ईडी ने करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा, पुलिस कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही बैंक कार्यालय का मुख्य ऑफिस और आरोपी का आवास था. लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी. जबकि वह इस आवास में रहता था और 200 किलोमीटर दूर पटना से आकर ईडी ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. कानून के अनुसार इस मामले की जांच हुई तो बड़े-बड़े लोग बेनकाब होंगे.

मुख्तार अंसारी का नाम होने की वजह से नहीं हुई सुनवाई- अफजाल अंसारीअंसारी परिवार को लखनऊ के डाली बाग स्थित कुर्क हुए जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर भी अफजाल अंसारी ने बयान दिया है. अफजाल अंसारी ने उस जमीन को अपना पैतृक जमीन बतलाया. उनका दावा है कि उनके पिता ने वह जमीन खरीदी थी और फिर मां के नाम बैनामा कर दिया था. मां ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उमर अंसारी के नाम से जमीन का बैनामा किया था. उस जमीन के आसपास जितने लोगों को भी नोटिस दी गई थी, सभी को हाईकोर्ट के द्वारा सुना गया. सिर्फ मुख्तार अंसारी का नाम होने की वजह से हाई कोर्ट ने उनके मामले पर कोई सुनवाई नहीं की.

उन्होंने दावा किया कि एलडीए से नक्शा पास कर टावर बनाया गया था. साल 2018 में माता की मौत और 2022 में एलडीए ने नोटिस भेजा था. परिवार के द्वारा इस बात की जानकारी देने पर LDA ने उमर और अब्बास के नाम पर नोटिस भेजा था. हाई कोर्ट में 1 साल तक सुनवाई न होने पर सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जारी जाहिर करते हुए 2 महीने में सुनवाई की बात कही थी. उसके बाद भी हाईकोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हुई थी.

हाई कोर्ट में सुनवाई न होंने पर योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदारहाई कोर्ट में सुनवाई नहीं होने पर अफजाल अंसारी ने योगी सरकार और योगी को जिम्मेदार बताया. भूमि लूटने वाले को भूमाफिया कहते हैं. यह जो वर्तमान में तंत्र है, इससे बड़ा कोई भूमि माफिया नहीं है. यह लोग दूसरे की जमीनों को सत्ता का दुरुपयोग कर जमीन को हड़पने का काम करते हैं.  

यह भी पढ़ें- महाकुंभ: पौष पूर्णिमा पर पवित्र डुबकी लगा रहे श्रद्धालु, विदेशी भक्त बोले- 'भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय'

Published at: 13 Jan 2025 03:09 PM (IST)
Tags: Ghazipur Afzal Ansari UP News YOGI ADITYANATH
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार को बताया भू माफिया, सीएम योगी पर लगाए गंभीर आरोप
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.