Ghazipur News: गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने रविवार को यहां के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास से ट्रक लूटकांड का मुख्य आरोपी सरगना और गैंगस्टर का आरोपी बदमाश धर दबोचा है. इसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए जमानियां क्षेत्राधिकारी हीतेंद्र कृष्ण ने बताया कि फंदे में आया बदमाश आठ सालों से फरार चल रहा था, इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है. 

ऐसे हत्थे चढ़ा बदमाशपुलिस के मुताबिक सुहवल प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ रविवार की सुबह मलसा त्रुमुहानी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है. इस पर तत्काल पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद व्यक्ति की नजर पुलिस के वाहन पर पड़ी, वह भागने लगा. इस पर पीछा कर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ. सीओ ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश का नाम धर्मेन्द्र जायसवाल है. जो वाराणसी जिले के फूलपुर थाना का रहने वाला है.

8 साल पहले ट्रक लूट की घटना का आरोपपुलिस ने कहा कि साल 2013 में असलहे के बल पर चावल से भरे ट्रक की लूट की घटना हुई थी, जिसमें सफारी वाहन में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उतरौली गांव के पास रायबरेली से चावल का कन लादकर बिहार जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया था, जिसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर सुनील कुमार चौधरी और खलासी मनीष कुमार पासवान को नशीला पदार्थ सूंघा बेहोश कर दिया था और अपनी सफारी में बैठाकर बिहार के बक्सर जिले के राजपुर बाजार के पास बेहोशी की हालत में फेंककर बदमाश ट्रक लेकर भाग निकले थे. इस ट्रक लूट में धर्मेन्द्र जायसवाल भी शामिल था. 

आरोपी पर ट्रक लूट और गैंगस्टर के मामले दर्जइस मामले में ट्रक मालिक नंद बिहारी निवासी तेन्दुआ मुकरी थाना संजौली निवासी रोहतास बिहार ने सुहवल थाने में मामला दर्ज कराया था. इसमें आठ आरोपी उसी समय दबोचे गए थे. जबकि धर्मेंद्र आठ सालों से फरार चल रहा था.  धर्मेन्द्र पर 25 हजार की इनाम राशि घोषित की गई थी. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर सहित कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं. 

ये भी पढें-

UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही 

UP Election 2022: डिंपल यादव का दावा- आएंगी 400 सीटें, सपा के आतंकी संग रिश्तों के आरोप पर कही यह बात