UP Assembly Election 2022: गाजीपुर के पांडे नगर कॉलोनी में जहां पर पिछले कई सालों से सड़क खराब होने की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इसी कॉलोनी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर विकास भवन का कार्यालय स्थित है, जिसमें जनपद के करीब 30 से 40 विभाग मौजूद हैं. लेकिन इस कॉलोनी में लोगों की समस्या दूर नहीं हो पाई जिसको लेकर यहां के मतदाताओं ने सड़क पर एक बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है.
पांडेय कॉलोनी विकास भवन से मात्र सौ मीटर की परिधि और सदर ब्लाक के सामने स्थित है. साल 2016 में कालोनी की पिच सड़क को आरसीसी करने के लिए उखाड़ दिया गया. उस समय सपा की सरकार थी. इसके बाद 2017 से बीजेपी की सरकार है, लेकिन बजट के अभाव में कॉलोनी की सड़क, नाली बनी. उस पर से सीवर लाइन बिछाने के नाम पर जलकल विभाग द्वारा कालोनीवासियों की परेशानियों को और बढ़ाने का कार्य किया गया.
लोगों को हो रही भारी परेशानी
पानी की पाइप ऐसी बिछाई गई कि हर महीने कहीं न कहीं से फटती है. इससे महीनों सड़क पर पानी लगा रहता है. आवागमन करने वालों की परेशानियों में इजाफा हो जाता है. इन सब समस्याओं को देखते हुए कॉलोनी वासियों ने लगातार अधिकारियों से और अपने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहे लेकिन जब किसी ने नहीं सुना तो अब थक हार कर इन लोगों ने चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है और इन लोगों ने अपने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को कॉलोनी में नहीं घुसने का अल्टीमेटम दे डाला है.
जिला अधिकारी ने कही ये बात
जब इस बारे में जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बात की उन्हें जानकारी है. लेकिन लोग समझदार हैं और हम इसको लेकर नगर पालिका से बात करते हैं और इनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव