Ghazipur News: एक तरफ जहां गाजीपुर (Ghazipur) जिला बाढ़ (Flood) की त्रासदी से परेशान है और अपने खेतों, जानवरों और खुद को बचाने में लगा हुआ है तो वहीं जिला प्रशासन भी (District Administration) आमजन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए  कवायद कर रहा है. वहीं इन सबसे अलग जिले में एक अलग नजारा देखने को मिला है. गंगा के बाढ़ की परवाह किए बगैर पशु तस्कर, तस्करी का काम जोरों शोरो से कर रहे हैं. जिसका नजारा रेवतीपुर (Revtipur) थाना क्षेत्र के साधुपुर ग्राम सभा में देखने को मिला.

क्या है पूरा मामला?यहां भारी मात्रा में पशु तस्कर पशुओं को मोटरचालित नाव के माध्यम से गंगा पार कराने की जुगत में लगे हुए थे लेकिन इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई और जब मौके पर पहुंचे तो पशु तस्कर और नाव चालक फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी जानवरों को अपने कब्जे में लिया जिसमें 23 गाय थी. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाईपुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तस्करों की खोज भी और पूरे मामले के खुलासे को लेकर 5 टीमें बनाई गई है जो जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी, साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पशु तस्कर गंगा में नाव के माध्यम से पिछले काफी दिनों से पशुओं को गंगा पार कराकर बिहार और बंगाल ले जाकर तस्करी किया करते हैं.

ये भी पढ़ें:-

UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव बड़ा आरोप, मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात

Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत